Formation of Student Parliament and Kanya Bharti at Saraswati Vidya Mandir Inter College ऋषभ राणा प्रधानमंत्री और प्रांजलि अध्यक्ष बनीं, Chamoli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsFormation of Student Parliament and Kanya Bharti at Saraswati Vidya Mandir Inter College

ऋषभ राणा प्रधानमंत्री और प्रांजलि अध्यक्ष बनीं

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ज्योतिर्मठ में छात्र संसद और कन्या भारती का गठन किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में ऋषभ राणा को प्रधानमंत्री और प्रांजलि को कन्या भारती की अध्यक्षता दी गई। विद्यालय के...

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीSat, 24 May 2025 04:16 PM
share Share
Follow Us on
ऋषभ राणा प्रधानमंत्री और प्रांजलि अध्यक्ष बनीं

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ज्योतिर्मठ में छात्र संसद और कन्या भारती का गठन किया गया। इसके उपरान्त विद्यालय परिसर में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री पद पर ऋषभ राणा, उप प्रधानमंत्री आदर्श रावत, सेनापति स्वर्णम पाण्डेय, संसदीय कार्य मंत्री समीर रावत, उपसंसदीय मंत्री अशीष नेगी समेत सभी नवनिर्वाचित एवं मनोनीत सांसदों को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण के बाद छात्र संसद के सभी 24 परिषदों के विभाग प्रमुख एवं उप प्रमुखों को उत्तरदायित्वों के बारे में बताया गया। वहीं कन्या भारती में अध्यक्ष पद पर प्रांजलि, उपाध्यक्ष प्रिंसी, मंत्री कशिश और सचिव पद पर कनिका को पद और अनुशासन की शपथ दिलाई।

विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला ने कहा कि छात्र संसद विद्यालय की जीवंत आत्मा है जो नेतृत्व और अनुशासन की शिक्षा देती है। छात्र संसद का उद्वेश्य छात्रों में लोकतांत्रिक गुणों का विकास कर उत्तरदायित्व का निर्माण कर स्वयं का समग्र विकास और विद्यालय एवं सामाजिक कार्यों में सहयोग करना है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष देवेश्वरी शाह ने छात्र संसद और कन्या भारती के लिए चुने गए सभी छात्र-छात्राओं से मनोयोग से शिक्षा प्राप्त करते हुए अपने अंदर के नेतृत्व, उत्तरदायित्व और लोकतांत्रिक मूल्यों को और आगे लाने की अपील की। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में पालिका सभासद जयदीप मंद्रवाल, प्रकाश पंवार, चंद्रकला परमार, भारत भंडारी, कैलाश भट्ट, मनोज बुटोला, हरेंद्र सिंह, नितिन भट्ट, रविंद्र कुमार, आरती सजवान, संगीता, करिश्मा, सलोनी सहित अनेक गणमान्यजन, शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।