Fraudsters Cheat Businessman of 77 Lakhs for Petrol Pump Plot in Hazratganj प्लॉट दिलाने के नाम पर व्यवसायी से 77 लाख ठगे, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFraudsters Cheat Businessman of 77 Lakhs for Petrol Pump Plot in Hazratganj

प्लॉट दिलाने के नाम पर व्यवसायी से 77 लाख ठगे

Lucknow News - - पीड़ित ने दुबग्गा थाने में आरोपित पिता-पुत्र समेत तीन पर मुकदमा लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता।

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 21 May 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on
प्लॉट दिलाने के नाम पर व्यवसायी से 77 लाख ठगे

जालसाजों ने हजरतगंज प्राग नारायण रोड पर रहने वाले व्यवसायी सुहैल हैदर को पेट्रोल पंप के लिए प्लाट दिलाने के नाम पर 77 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने आरोपित पिता-पुत्र समेत तीन के खिलाफ दुबग्गा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सुहैल हैदर के मुताबिक 19 अगस्त 2008 को उन्होंने छंदोइया में अब्दुल अजीज रोड के रहने वाले नसीर आलम के माध्यम से चौक के नईम अहमद सिद्दीकी से प्लाट खरीदा था। प्लाट 11024 वर्ग फीट का था। प्लाट पर पेट्रोल पंप बनवाना था। रजिस्ट्री में नसीर आलमब गवाह थे। उसने प्लाट के पीछे भी एक भूखंड दिलाने का दावा किया था।

नसीर आलम को इस संबंध में 77 लाख रुपये भी दिए गए थे। इसके बाद भी उसने रजिस्ट्री नहीं कराई। दबाव बनाने पर वह टाल मटोल करता रहा। इस बीच उसने प्लाट पर खड़े पेड़ भी कटवा लिए। जबकि जमीन के साथ ही उनका भी सौदा हुआ था। नसीर से रुपयों की मांग की तो वह और उसका बेटा अब्दुल अब्बासी व नईम अहमद धमकी देने लगे। तीन अक्टूबर को उक्त लोग जेसीबी लेकर प्लाट पर पहुंचे और हिस्से की रजिस्ट्री हो चुकी थी उसमें तोड़फोड़ कर कब्जा करने का प्रयास किया। विरोध पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इंस्पेक्टर दुबग्गा अभिनव कुमार ने बताया कि नसीर आलम उसके बेटे अब्दुल अब्बासी के अलावा नईम अहमद के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।