वार्ड बॉय सस्पेंड, नर्स और हेल्थ मैनेजर को नोटिस; NMCH में मरीज का पैर कुतरे जाने पर ऐक्शन
NMCH के उपाधीक्षक डॉक्टर मनोज कुमार ने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए वार्ड ब्वॉय को निलंबित कर दिया गया है। नर्स, हेल्थ मैनेजर और लिपिक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जांच कमेटी दो दिन में रिपोर्ट देगी। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी

बिहार के दूसरे बड़े अस्पताल एनएमसीएच (NMCH) के हड्डी रोग विभाग में भर्ती मरीज अवधेश कुमार के पैर की अंगुलियों को चूहों के कुतरने के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आया है। चार दिनों बाद हड्डी रोग विभाग के वार्ड ब्वॉय को निलंबित कर दिया है। वहीं, मैनेजर, लिपिक और नर्स से नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
वहीं, अस्पताल अधीक्षक ने हड्डी रोग समेत अन्य विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया है। अधीक्षक डॉ. रश्मि प्रसाद ने हड्डी रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश को निर्देश जारी किया गया। विभागाध्यक्ष ने दो दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है। अस्पताल में चूहों को पकड़ने के लिए सभी विभाग के वार्डों में अब रैट ट्रैपर (माउस कैचर) लगाया जाएगा।
सीसीटीवी फुटेज में सामने आई लापरवाही
सीसीटीवी फुटेज में लापरवाही सामने आने पर हड्डी रोग विभाग के वार्ड ब्वॉय को निलंबित कर दिया। वहीं, विभाग के मैनेजर, लिपिक और नर्स से स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं अस्पताल के सूत्रों की मानें तो कमेटी की जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर मैनेजर, लिपिक और नर्स पर कार्रवाई होगी। यहां बता दें कि पटना निवासी डायबिटिक न्यूरोपैथी से पीड़ित अवधेश कुमार हड्डी रोग विभाग में भर्ती थे।
NMCH के उपाधीक्षक डॉक्टर मनोज कुमार ने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए वार्ड ब्वॉय को निलंबित कर दिया गया है। नर्स, हेल्थ मैनेजर और लिपिक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जांच कमेटी दो दिन में रिपोर्ट देगी। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।