ljp ramvilas District General Secretary rajesh kumar beaten in munger चिराग पासवान की पार्टी के नेता को लोहे की रॉड से पीटा, पीड़ित बोले - रंगदारी मांग रहे थे, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsljp ramvilas District General Secretary rajesh kumar beaten in munger

चिराग पासवान की पार्टी के नेता को लोहे की रॉड से पीटा, पीड़ित बोले - रंगदारी मांग रहे थे

लोजपा (रामविलास) के जिला महासचिव राजेश यादव को पड़ोस के लोगों ने घर में घुसकर लाठी व लोहे के रड से मारपीट कर जख्मी कर दिया। परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जख्मी ने पुलिस को बताया पड़ोस के सुरेश यादव, सागर यादव, सुमन यादव, सूरज यादव सहित अन्य लोग घर में घुसकर मारपीट कर जख्मी कर दिया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, मुंदेरWed, 21 May 2025 06:06 AM
share Share
Follow Us on
चिराग पासवान की पार्टी के नेता को लोहे की रॉड से पीटा, पीड़ित बोले - रंगदारी मांग रहे थे

बिहार में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) के एक नेता की पिटाई कर दी है। मामला मुंगेर जिले का है। मंगलवार की देर शाम कासिम बाजार थाना क्षेत्र के संदलपुर निवासी लोजपा-आर के जिला महासचिव राजेश यादव को पड़ोस के लोगों ने घर में घुसकर लाठी व लोहे के रॉड से मारपीट कर जख्मी कर दिया। परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जख्मी ने पुलिस को बताया पड़ोस के सुरेश यादव, सागर यादव, सुमन यादव, सूरज यादव सहित अन्य लोग घर में घुसकर मारपीट कर जख्मी कर दिया।

जख्मी लोजपा-आर के नेता राजेश याद ने कहा कि सुरेश यादव की ओर से रंगदारी की मांग की जा रही थी। हर दिन रंगदारी की मांग को लेकर आए दिन गाली गलौज कर रहा था। थानाध्यक्ष रुबीकांत कच्छप ने बताया मारपीट की घटना हुई है, लिखित शिकायत मिली है। केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कि जाएगी।

ये भी पढ़ें:वार्ड बॉय सस्पेंड, नर्स और हेल्थ मैनेजर को नोटिस; NMCH में चूहा कांड पर ऐक्शन