Police jeep crushed three bike riders all died huge uproar forces deployed पुलिस जीप ने तीन बाइक सवारों को कुचला, तीनों की मौत, भारी बवाल; बड़ी संख्या में फोर्स तैनात, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPolice jeep crushed three bike riders all died huge uproar forces deployed

पुलिस जीप ने तीन बाइक सवारों को कुचला, तीनों की मौत, भारी बवाल; बड़ी संख्या में फोर्स तैनात

नालंदा जिले के हिलसा में मंगलवार को बिहार पुलिस की जीप ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद भारी बवाल मच गया है। भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 28 Nov 2023 06:33 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस जीप ने तीन बाइक सवारों को कुचला, तीनों की मौत, भारी बवाल; बड़ी संख्या में फोर्स तैनात

बिहार के नालंदा जिले में पुलिस वाहन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा हिलसा अनुमंडल का है। यहां एकंगरसराय थाने की पुलिस जीप ने एक बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार तीन लोगों को कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा मंगलवार को हुआ। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिस जीप में तोड़फोड़ करके आग लगा दी।

जानकारी के मुताबिक नालंदा जिले के एकंगरसराय में मंगलवार को पुलिस जीप की टक्कर से तीन लोगों की मौत होने के बाद भारी बवाल मच गया। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों की मौत मौके पर ही हो गई। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने आक्रोश में पुलिस की गाड़ी पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिए। इससे गाड़ी के शीशे टूट गए। इसके बाद भीड़ ने जीप को आग के हवाले कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही हिलसा डीएसपी सुमित कुमार मौके पर पहुंचे। स्थिति को काबू में करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।