पहले सिम फिर एयरफोर्स की जानकारी; कौन है नूंह से गिरफ्तार तारीफ, पाकिस्तान के लिए जासूसी पर क्या दावा
हिसार से ज्योति मल्होत्रा और नूंह से अरमान नाम के एक शख्स को गिरफ्तार करने के बाद अब नूंह से ही एक और शख्स की गिरफ्तारी हुई है। उसकी पहचान हनिफ के बेटे तारीफ के रूप में हुई है।

पाकिस्तान के लिए जासूसी कर भारत के साथ गद्दारी करने वालों की लिस्ट बढ़ती जा रही है। हिसार से ज्योति मल्होत्रा और नूंह से अरमान नाम के एक शख्स को गिरफ्तार करने के बाद अब नूंह से ही एक और शख्स की गिरफ्तारी हुई है। उसकी पहचान हनिफ के बेटे तारीफ के रूप में हुई है। हरियाणा पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों ने नूंह जिले के तावड़ू थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव कांगरका गिरफ्तार किया है। अरमान की गिरफ्तारी के बाद नूंह से दो दिनों में यह दूसरी गिरफ्तारी है। तावड़ू सदर थाने में पाकिस्तानी उच्चायोग के दो कर्मचारियों समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
तारीफ नूंह का रहने वाला है। उसके दावे के मुताबिक वह अब तक तीन बार पाकिस्तान जा चुका है। पाकिस्तान में उसके कुछ रिश्तेदार रहते हैं। उसके पिता ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में बताया था कि डेढ़ साल पहले वह लोग पाकिस्तान गए थे। हालांकि उन्होंने अपने बेटे के जासूसी वाले काम में शामिल होने की बात को नकार दिया है।
इस बीच तारीफ का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह बता रहा है कि वह कैसे पाकिस्तानी अधिकारियों के संपर्क में आया और कैसे उन्होंने उससे एयरफोर्स की जानकारी मांगी। उसने दावा कि वह 2018 में वीजा के लिए पाकिस्तानी एम्बेसी गया था जहां उसकी मुलाकात आसिफ बलोच से हुई जहां उसने उसका इंटरव्यू लिया और पासपोर्ट देकर उसका नंबर ले लिया। तारीफ ने बताया कि अधिकारी ने उससे कहा कि मैं तुझे फोन करूंगा तब तू आना।
पहले सिम मांगी फिर 8-10 लोग
तारीफ ने दावा किया कि, 3-4 दिन बाद उसकी फोन आया और उसने कहा कि अगर वीजा चाहिए तो दो सिम देनी पड़ेगी। मैं सिम लेकर उसके पास गया और बदले में उसने मेरा वीजा लगा दिया। इसके बाद में पाकिस्तान चला गया। वापस आय़ा तो फिर उस अधिकारी का फोन आया और उसने कहा कि वीजा के लिए मेरे पास लोग भेज दिया करो और जो भी पैसा आएगा, उसे आधा-आधा कर लेंगे। मैं 8-10 लोग भेजे और पैसे आधा-आधा कर लिया। इसके बाद 2021 में मैं दोबारा वीजा के लिए एंबेसी गया। मैंने जिन लोगों का वीजा लगवाया था, उनके बदले मुझे दोबारा वीजा दे दिया।
ऐसे हुई जाफर से मुलाकात
तारीफ ने कहा, 2024 में मेरे पास दोबारा फोन आया कि कुछ काम है, एंबेसी आना पड़ेगा और अपना वीजा भी ले जाना। वहां ऑफिसर बलोच ने कहा कि मेरी कभी भी बदली हो सकती है, ये ऑफिसर जाफर है, तू इसके साथ संपर्क करना। जाफर ने मेरा नंबर ले लिया। बाद में जाफर ने मुझे फोन किया और सिम मांगी। मैंने उसे दो सिम पहुंचाई। इसके बाद उसने उसी सिम से मुझे फोन किया और कहा कि वीजा के लिए लोग भेज दिया करो और आधे पैसे ले लेना। तारीफ ने कहा, उसके पास 4-5 लोगों को भेजने के बाद तीसरी बार उससे भी वीजा ले लिया इसके बाद जब मैं पाकिस्तान से वापस आय़ा तो उसने फिर फोन किया और कहा कि अब ऐसे वीजा नहीं मिलेगा। हमारे लिए कुछ करना होगा और उसके बदले में हम तुझे लाखों रुपए देंगे। उसने कहा, सिरसा में एयरफोर्स की फोटो और वीडियो देनी होगी।
वाट्सऐप के लिए जरिए दे रहा था सूचना
पुलिस जांच के मुताबिक आसिफ वाट्सऐप के लिए पाकिस्तान एम्बेसी के दोनों अधिकारियों को सेना की गुप्त जानकारी भेज रह था और इसके बदले उसे पैसे भी मिल रहे थे। बताया जा रहा है कि जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसने चैट डिलीट करने की कोशिश भी की टीम ने फोन जब्त कर लिया।
गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने तारीफ की गिरफ्तारी पर जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ये लड़का भारत की सूचना पाकिस्तान को देता है और उन्हें सिम भी देता है जिसके बदले ये पैसे लेता है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।