Uttar Pradesh fourth international cricket Stadium will be built in Gorakhpur गोरखपुर में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, इतने करोड़ रुपये होंगे खर्च; जानिए क्या होगी खासियत, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Uttar Pradesh fourth international cricket Stadium will be built in Gorakhpur

गोरखपुर में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, इतने करोड़ रुपये होंगे खर्च; जानिए क्या होगी खासियत

Gorakhpur International Cricket Stadium: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनेगा। यह राज्य का चौथा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होगा।

भाषा Mon, 19 May 2025 05:38 PM
share Share
Follow Us on
गोरखपुर में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, इतने करोड़ रुपये होंगे खर्च; जानिए क्या होगी खासियत

Gorakhpur International Cricket Stadium: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 236 करोड़ रुपये की लागत से राज्य का चौथा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम तैयार होगा। सोमवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान में कहा गया कि उत्तर प्रदेश को ‘उत्तम प्रदेश’ बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार ने अब प्रदेश में चौथे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की तैयारी तेज कर दी है।

आईसीसी समेत विभिन्न वैश्विक संस्थाओं के मानकों के अनुसार इसमें दो मंजिला स्टेडियम का निर्माण होगा। इसमें सात मुख्य पिच व चार अभ्यास पिच होंगी तथा यह 30 हजार दर्शकों की क्षमता युक्त होगा। प्रदेश में फिलहाल कानपुर व लखनऊ के स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों का आयोजन होता है, वहीं वाराणसी में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को भी तेजी से पूरा किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:IPL मैच से पहले CM योगी से मिले मोहम्मद शमी, दोनों के बीच क्या हुई बात?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘ड्रीम प्रोजेक्ट्स’ में शुमार गोरखपुर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण व विकास कार्यों को भी धरातल पर उतारने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नियोजन विभाग द्वारा इस विषय में एक विस्तृत खाका तैयार किया गया है। कार्ययोजना के अनुसार, गोरखपुर के ताल नदौर में 236.40 करोड़ रुपये खर्च कर 50 एकड़ भूमि पर 18 महीनों में निर्माण व विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा।

गोरखपुर में बनने वाले इस अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के मुख्य परिसर का निर्माण 45 एकड़ में होगा जबकि पांच एकड़ में अन्य सुविधाओं का विकास होगा। यह स्टेडियम बहुउद्देशीय यूज मॉड्यूल पर बनेगा, जिससे यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैचों के साथ ही अन्य बड़े कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा सकेगा।