बिरहोर को योजनाओं से जोड़ें: डीसी
गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने पीएम-जनमन और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत विकास योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को योजनाओं की समयबद्ध क्रियान्वयन की सतत...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने सोमवार को पीएम-जनमन और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत कार्यान्वित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की बैठक कर समीक्षा की। जिसमें उन्होंने लक्ष्य अनुरूप शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने को कहा। पूरी पारदर्शिता और प्राथमिकता के साथ अनुसूचित जनजाति समुदाय और बिरहोर परिवारों को सभी कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ लाभान्वित करने का टास्क दिया। कहा कि सभी संबंधित विभाग योजना के समयबद्ध क्रियान्वयन की सतत मॉनिटरिंग तथा गति शक्ति पोर्टल पर सभी योजनाओं का टारगेट आधारित प्रोग्रेस के लिए आंकड़ों का संधारण निश्चित करें। कल्याण पदाधिकारी जयप्रकाश मेहरा ने कहा कि धरती आबा अभियान भारत के जनजाति समुदाय के संपूर्ण उत्थान के लिए अति महत्वकांक्षी योजना है।
जिले के 09 प्रखंडों के 143 गांवों के 82 601 अनुसूचित जनजाति समुदाय के परिवारों को अभियान से लक्षित किया गया है। वैसे ग्रामों का चयन किया गया है जिनके कुल जनसंख्या 500 से अधिक हो और उसमें अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या कुल जनसंख्या का 50 फीसद से अधिक हो तथा एस्पिरेशनल ब्लाक कार्यक्रम के अंतर्गत आनेवाले प्रखंड के वैसे ग्राम जहां पर जनजातियों की कुल संख्या 50 या उससे अधिक हो। अभियान के अंतर्गत वर्तमान वर्ष को शामिल करते हुए 2028-29 तक कुल 5 वर्षों में 17 मंत्रालयों के 25 से अधिक महत्वपूर्ण हस्तक्षेपों व योजनाओं का क्रियान्वयन सैचुरेशन मोड में किया जाना है। जिसमें अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों को प्रधानमंत्री आवास, जल जीवन मिशन, विद्युतीकरण, मोबाइल कनेक्टिविटी, मोबाइल मेडिकल यूनिट्स, आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना अतर्गत एलपीजी गैस कनेक्शन, आधार कार्ड निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण, समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत छात्रावास तथा क्लास रुम का निर्माण, स्किल डेवलपमेंट सेंटर्स ट्राइबल मार्केटिंग सेंटर्स का निर्माण वन अधिकार पट्टा से आच्छादित व्यक्तियों को कृषि पशुपालन मत्स्य पालन से जोड़ा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।