Aligarh saas damad Love story Who helped them escape Vashikaran angle too सास-दामाद को भगाने में किसने की मदद? अलीगढ़ लव स्टोरी में वशीकरण का भी एंगल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Aligarh saas damad Love story Who helped them escape Vashikaran angle too

सास-दामाद को भगाने में किसने की मदद? अलीगढ़ लव स्टोरी में वशीकरण का भी एंगल

  • यूपी के अलीगढ़ में सास और दामाद की लव स्टोरी में पुलिस को पता चल गया है कि दोनों को भगान में किसने मदद की। उधर, लव स्टोरी में वशीकरण का भी एंगल भी सामने आया है। लड़के वालों का कहना है कि महिला ही उसके बेटे को ताबीज के जरिये वशीकरण करके ले गई है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 11:27 AM
share Share
Follow Us on
सास-दामाद को भगाने में किसने की मदद? अलीगढ़ लव स्टोरी में वशीकरण का भी एंगल

Aligarh saas damad Love story:यूपी के अलीगढ़ के मडराक क्षेत्र से फरार दामाद और सास को पुलिस एक सप्ताह बाद भी नहीं तलाश पाई। पता चला है कि उन्हें भगाने में युवक के दोस्तों ने मदद की थी। वह उसे कासगंज रेलवे स्टेशन तक छोड़कर आए थे। पुलिस ने दोस्तों समेत कई लोगों से पूछताछ की, मगर अब कोई उनके संपर्क में नहीं है। उधर, रविवार को पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को थाने बुलाकर भी पूछताछ की। लेकिन, कोई ठोस सुराग नहीं मिला। ये भी जानकारी मिली है कि युवक गुजरात में भी काम करता था। ऐसे में एक टीम वहां जाने की तैयारी में है। उधर, लव स्टोरी में वशीकरण का भी एंगल आया है। तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लेकिन, पुलिस का कहना है कि जब तक दोनों मिल नहीं जाते, तब तक किसी भी बात की पुष्टि नहीं की जा सकती। लड़के पक्ष का ये भी कहना है कि महिला ही उसके बेटे को ताबीज के जरिये वशीकरण करके ले गई है।

मडराक के एक गांव निवासी युवती का रिश्ता दादों के युवक से हुआ था। 16 अप्रैल को शादी होना तय हुआ। इस बीच वह सास से अधिक बातें करने लगा। सास ने उसे फोन भी दिलाया। बातचीत के दौरान 38 साल की सास होने वाले 20 साल के दामाद को दिल दे बैठी।

ये भी पढ़ें:बेटी की शादी से 9 दिन पहले होने वाले दामाद संग भागी महिला
ये भी पढ़ें:बेटी की शादी से 9 दिन पहले होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई सास, रुपए-जेवर भी

दोनों पक्षों के लोग पहुंचे पुलिस के पास

लड़के के पिता, जीजा व कुछ लोग पहुंचे। उधर, लड़की के पिता व गांव के प्रधान समेत अन्य लोग आए थे। सभी से लंबी पूछताछ की गई। लड़की के पिता का कहना है कि पुलिस पत्नी को तलाशकर जेवर व रुपये दिला दे। अब पत्नी से कोई रिश्ता नहीं है। सीओ इगलास महेश कुमार ने बताया कि दोनों की तलाश में टीमें लगी हुई हैं।