टीटीई से मारपीट करने वाले दो गार्ड को चार्जशीट
Prayagraj News - प्रयागराज जंक्शन पर दूरंतो एक्सप्रेस के टीटीई एमके पोदार के साथ मारपीट के मामले में कार्रवाई शुरू हुई है। फुटेज के आधार पर दो गार्डों की पहचान कर चार्जशीट दी गई है। यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो...

प्रयागराज। प्रयागराज जंक्शन पर दूरंतो एक्सप्रेस के टीटीई से मारपीट प्रकरण में अब कार्रवाई शुरू हो गई है। फुटेज के आधार पर जांच अधिकारी ने दो गार्डों की पहचान करके उन्हें चार्जशीट दी है। अब इस प्रकरण में दोनों आरोपियों को जवाब देना है। संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो जांच की अगली कड़ी में उन्हें दंड दिया जाएगा। निलंबन की कार्रवाई भी हो सकती है। इन दोनों के अलावा अन्य रेलकर्मियों को चेतावनी दी गई है। वहीं, टीटीई की जांच रिपोर्ट मुंबई डिविजन को भेजी जा रही है। प्रयागराज मंडल में तैनात गार्ड महेंद्र यादव बीते मंगलवार को दूरंतो एक्सप्रेस से प्रयागराज जंक्शन लौट रहे थे। रास्ते में उसी ट्रेन के टीटीई एमके पोदार से टिकट चेकिंग को लेकर उनके बीच विवाद हुआ। मारपीट के बाद आरपीएफ के जवान भी ट्रेन में पहुंच गए थे। मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। जैसे ही प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेन रुकी और टीटीई के प्लेटफार्म नंबर दो पर उतरते ही उनकी कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो वायरल हो गया। इस प्रकरण में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला ने इस प्रकरण का जांच का आदेश दिया था। बताया जा रहा है कि जांच क्रम में फुटेज के आधार पर दो गार्ड की पहचान हुई जो मारपीट करते हुए नजर आए थे। इनके खिलाफ विभाग की ओर से चार्जशीट दे दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।