Celebration of Dr B R Ambedkar Jayanti at Buddha Park with Rally and Tribute आंबेडकर जयंती पर खुटार में निकाली गई नगर में रैली, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsCelebration of Dr B R Ambedkar Jayanti at Buddha Park with Rally and Tribute

आंबेडकर जयंती पर खुटार में निकाली गई नगर में रैली

Shahjahnpur News - पुवायां रोड पर बुद्धा पार्क में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि अनुपम शुक्ला और अन्य लोगों ने अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम में रैली...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 14 April 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
आंबेडकर जयंती पर खुटार में निकाली गई नगर में रैली

खुटार, संवाददाता। पुवायां रोड पर स्थित बुद्धा पार्क में सोमवार को भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पर बुद्धा अंबेडकर पार्क कमेटी की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन अनुपम शुक्ला, पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय शंकर अवस्थी, कमेटी अध्यक्ष राजेश कुमार, दीपक, अनिल कुमार समेत तमाम लोगों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माला पहनाकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में मौजूद अध्यापक रामासरे, फकीर चंद्र ने कहा कि बाबा साहब के बताये उन आदर्शों को अपनाकर लोग चल रहे है। बाबा साहब ने शिक्षित, संगठित और संघर्ष करो का नारा दिया था। जो लोग उनके मार्ग पर चलने को प्रेणा दे रहे है। बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालने के बाद रैली निकाली गई। रैली में नगर के साथ ही गांवो से लोग पहुंचे। रैली बुद्धा पार्क से मुख्य अटल चौक चौराहा, मेन मार्केट से होती हुई तिकुनियां पहुंची। वहां से गोला रोड, राधा स्वामी सत्संग, बीच नगर से होते हुए खुटार गोला बाईपास मार्ग से होकर वापस बुद्धा पार्क में पहुंच कर रैली का समापन हुआ। रैली में पुरूष, महिलाएं, युवती-युवतियां, बच्चें शामिल हुए। जो पैदल चलने के साथ ही, साइकिल, बाइक, ई रिक्शा पर सवार थे, और हाथों में भीमराव का झंडा पकड़ कर चल रहे थे। साथ में वाहन पिकअप पर रखे डीजे पर गाने बज रहे थे। रैली में मौजूद लोगों के हाथ में संविधान के स्वरूप पुस्तक को लेकर जोश के साथ नारे लगाते रहे। रैली में कमेटी अध्यक्ष राजेश कुमार, उपाध्यक्ष दीपक कुमार, अनिल सागर, रंजीत, धीर सिंह, अवधेश कुमार, मनोज कुमार, प्रताप आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।