पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री से लिपट फफक पड़ी रामदुलारी
Fatehpur News - -तिहरा हत्याकांड-2 पूर्व केंद्रीय मंत्री से लिपट फफक पड़ी रामदुलारीपूर्व केंद्रीय मंत्री से लिपट फफक पड़ी रामदुलारीपूर्व केंद्रीय मंत्री से लिपट फफक प

फतेहपुर। तिहरे हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिलने पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व जिले की पूर्व सांसद साध्वी निरंजन ज्योति सोमवार को अखरी गांव पहुंची। घर पहुंच परिजनों से मुलाकात की तो दो जवान बेटों व पौत्र को खोने वाली अस्सी बरस की रामदुलारी साध्वी से लिपट फफक पड़ी। साध्वी ने परिजनों को ढांढस बंधा सरकार की ओर से हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाते हुए अपराधियों को कठोतरम सजा दिलाने की बात कही। हत्याकांड के सातवें दिन भाजपा नेता पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री परिजनों से मिलने पहुंची। खुद के न आ पाने पर सफाई देते हुए कहा कि वह बाहर थीं। लेकिन घटना के बाद से लगातार उनके कार्यकर्ता परिजनों का हाल ले रहे थे और उनको रिपोर्ट कर रहे थे। ये समय राजनीति का नहीं पीड़ित परिवार की मदद करने का है। साध्वी ने कहा कि घर वालों पर पहाड़ टूटा है। दो छोटे बच्चे हैं। बूढ़ी मां और जवान विधवा बेटी उनको सुरक्षा और जीवकोपार्जन की व्यवस्था कराने का पहला लक्ष्य है।
डीएम से बात कर अनूप सिंह की पत्नी मनीषा के लिए नौकरी की बात कही है। परिवार के पास पीने के पानी की भी दिक्कत है। तीन सौ मीटर दूर से पानी आता है। इसके लिये भी प्रशासन से बात कर तत्काल परिवार के लिए पानी की व्यवस्था कराने की बात कही है। इस दौरान अखिलेश पांडेय, शिव प्रताप सिंह, सुनीता मौर्या आदि कई रहे।
रविवार को अखरी गांव पहुंचे राकेश टिकैत ने भाकियू अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह का बिना नाम लिये तंज कसा था। टिकैत ने कहा था कि पास के गांव के ही एक बड़े किसान नेता हैं लेकिन वह अब पीड़ित परिवार से मिलने नहीं आए। इस पर राजेश सिंह ने सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि- टिकैत ने मेरे ऊपर जो सवाल अपरोक्ष रूप से किया है 21 अप्रैल को मीडिया के सामने सब साफ कर दूंगा...उन्होंने भाकियू के प्रदेश युवा प्रभारी पर भी गंभीर आरोप लगाए।
अखरी हत्याकांड में सोमवार को एक और पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की चर्चा है। थाना प्रभारी, हल्का इंचार्ज के बाद हल्के के सिपाही को भी निलंबित किया गया है। हालांकि निलंबन की कार्रवाई गुपचुप तरीके से हुई है।
सोमवार सुबह से चर्चा थी कि निलंबन का आदेश बंद लिफाफे में थाने पहुंच गया है। लेकिन देर शाम तक निलंबन कार्रवाई की प्रेस रिलीज नहीं की गई। एसपी मीडिया सेल प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह से पूछने पर गोल मोल जवाब देते हुए बोले कि बताते हैं। लेकिन फिर उनका जवाब नहीं आया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।