Niel Tirki s 4th Death Anniversary Remembered by Congress Leaders in Gumla कांग्रेस के सच्चे सिपाही थे निएल तिर्की: सांसद सुखदेव, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsNiel Tirki s 4th Death Anniversary Remembered by Congress Leaders in Gumla

कांग्रेस के सच्चे सिपाही थे निएल तिर्की: सांसद सुखदेव

सिमडेगा के पूर्व विधायक निएल तिर्की की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि सिमडेगा के पूर्व विधायक निएल तिर्की की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि सिमडेगा

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाMon, 14 April 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस के सच्चे सिपाही थे निएल तिर्की: सांसद सुखदेव

गुमला संवाददाता सिमडेगा के पूर्व विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता निएल तिर्की की चौथी पुण्यतिथि गुमला में कांग्रेस संसदीय कार्यालय में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। मौके पर लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत ने निएल तिर्की को याद करते हुए उन्हें कांग्रेस का सच्चा सिपाही बताया। सांसद भगत ने कहा कि निएल तिर्की न केवल एक जुझारू और संघर्षशील नेता थे, बल्कि समाजसेवा के प्रति उनकी निष्ठा भी प्रेरणादायक थी। उनके द्वारा समाज और पार्टी के लिए किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि नियेल तिर्की की कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता है। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा,आलोक साहू, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आजाद अंसारी, गुमला प्रखंड अध्यक्ष गुलाम सरवर, मुखिया सुनीता उरांव, मांगरा उरांव,जय सिंह, नारायण एक्का, सोमा लकड़ा, रामकिशन बड़ाइक, मनोरंजन टोप्पो और हर्षराज एक्का शामिल थे। सभी ने निएल तिर्की के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।