Police Team Fired Upon by Criminals in Saraiakil 21 Kg Ganja Seized सरायअकिल इंस्पेक्टर की हमराहियों समेत हत्या का प्रयास , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsPolice Team Fired Upon by Criminals in Saraiakil 21 Kg Ganja Seized

सरायअकिल इंस्पेक्टर की हमराहियों समेत हत्या का प्रयास

Kausambi News - रविवार रात सरायअकिल पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग की। कोटिया पॉवर हाउस के पास हुई घटना में एक आरोपी को कार सहित पकड़ा गया, जिसमें 21 किलो गांजा, तमंचा और नकदी बरामद हुई। दो आरोपी अंधेरे का फायदा...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 14 April 2025 11:43 PM
share Share
Follow Us on
सरायअकिल इंस्पेक्टर की हमराहियों समेत हत्या का प्रयास

बेखौफ बदमाशों ने रविवार की रात गश्त पर निकली सरायअकिल पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इलाके के कोटिया पॉवर हाउस के पास हुई सनसनीखेज घटना में अंधेरे का लाभ उठाकर दो बदमाश फरार हो गए। जबकि, एक को कार समेत पकड़ लिया गया। कार से करीब 21 किलो गांजा बरामद किया गया है। आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस और नकदी भी मिली है। उसका चालान कर दिया गया। फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। सरायअकिल इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह रविवार की रात अपने हमराह तीन दरोगा, दो हेड कांस्टेबल, एक कांस्टेबल व दो महिला आरक्षियों के साथ गश्त पर थे। कोटिया पॉवर हाउस के पास उन्हें एक संदिग्ध कार दिखाई दी। पुलिस टीम ने कार को रोकने का प्रयास किया तो उसके चालक ने पहले मोड़कर भागने का प्रयास किया। जगह के अभाव में कार नहीं मुड़ी और फंस गई तो उस पर सवार तीन बदमाश नीचे उतरकर फायरिंग करते हुए पैदल भागने लगे। इंस्पेक्टर ने बताया कि बदमाशों ने पुलिस टीम को निशाना बनाकर हत्या के इरादे से कई राउंड फायरिंग की। इस दौरान एक गोली तो उनकी कनपटी को छूती हुई निकल गई। आगे रहे दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर गोलीबारी करते हुए फरार हो गए। सबसे पीछे रहे कोटिया गांव के ही राजेश कुमार उर्फ सुग्गी पाल पुत्र सुखलाल को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने भी पुलिस पर फायर किया था। उसके पास से मिले तमंचे की नाल में खोखा कारतूस फंसी हुई मिली है। आरोपी के पास से 58 हजार तीन सौ रुपया नकद, तमंचा-कारतूस व कार से 21 किलो 520 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपियों पर पुलिस टीम पर जानलेवा हमला और गांजा बरामदगी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

बदमाश को पता नहीं साथी कहां से लाए थे गांजा

इंस्पेक्टर के मुताबिक पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में कहा कि वह सरायअकिल कस्बा से ही कार पर दोनों फरार साथियों के साथ सवार हुआ था। इसलिए, उसे मामूम नहीं है कि साथी गांजा कहां से लेकर आए थे और इसकी डिलेवरी कहां की जानी थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में छह आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह और उसके साथी गांजा की तस्करी का काम भी करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।