Severe Heatwave Causes Drinking Water Crisis in Mohammadabad वाटर कूलर बंद,हैंडपंप से तर नहीं हो रहा गला, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsSevere Heatwave Causes Drinking Water Crisis in Mohammadabad

वाटर कूलर बंद,हैंडपंप से तर नहीं हो रहा गला

Farrukhabad-kannauj News - मोहम्मदाबाद । भीषण गर्मी का प्रकोप शुरू हो चुका है l ऐसे में पीने

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 15 April 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
वाटर कूलर बंद,हैंडपंप से तर नहीं हो रहा गला

मोहम्मदाबाद । भीषण गर्मी का प्रकोप शुरू हो चुका है l ऐसे में पीने के पानी की त्राहि त्राहि मची हुई है l कस्बे में पीने के पानी हेतु उचित व्यवस्था न होने के कारण राहगीर तथा दुकानदार खरीद कर पानी पीने को मजबूर है l कस्बे में पूर्व में 10 वाटर कूलर लगे थे, जो की ठीक रख रखाव न होने के कारण लगभग सभी वाटर कूलर बंद पड़े हुए है l जिनको भी हाईवे निर्माण के दौरान उखाड़ कर फेंक दिया गया l मुख्य चौराहे पर लगा वाटर कूलर भी उखाड़ कर कबाड़ में फेंक दिया गया l गल्ला मंडी, संकिसा रोड तथा अन्य वाटर कूलर भी खराब पड़े हैं l रोहिला चौराहे पर लगा एकमात्र वाटर कूलर ही पानी देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहा है l रोहिला चौराहे से लेकर तकीपुर तक लगभग 2 किलोमीटर में कोई भी हैंडपंप या वाटर कूलर नहीं है l मुख्य बाजार, संकिसा रोड ,मुख्य चौराहे ,बेवर रोड ,ताजपुर रोड पर कोई भी हैंडपंप चालू नहीं है। ऐसे में उक्त मार्गों पर लगभग आधा सैकड़ा गांव के हजारों राहगीरो का आवागमन बना रहता है l इन मार्गों पर हैंडपंप या वाटर कूलर न लगे होने के कारण उन्हें अपने जेब से पानी खरीद कर पीना पड़ता है l नगर पंचायत में पानी पीने की व्यवस्था करने वाले अधिकारी मौन बैठे हुए हैं l दुकानदार प्रदीप कौशल, अतुल कुमार खटीक, रामनिवास, राजवीर पाल ,अनिल कुमार शाक्य ,राजू आदि ने बताया की दिनभर गर्मी में प्यास बुझाने के लिए खरीद कर ही पानी पीना पड़ता है l नगर पंचायत द्वारा कस्बे , बाजार में नल नहीं लगवाए हैं l अगर पुराने नल लगे हुए भी हैं तो वह पानी नहीं दे रहे हैं l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।