किशोरी ने फंदा लगा कर की आत्महत्या
रक्सौल में 16 वर्षीय शिवांगी कुमारी ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसकी माँ मंदिर गई थी और भाई पढ़ाई पर गया था। जब परिवार ने दरवाजा नहीं खोला, तो पड़ोसी और परिवार के लोग अंदर...
रक्सौल, हिंदुस्तान संवाददाता। शहर से सटे पंटोका पंचायत के पंटोका गांव स्थित घर में अकेली शिवांगी कुमारी 16 ने संदग्धि स्थिति में घर के सीढ़ी में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त शिवांगी की माँ मंदिर गयी थी। भाई पढ़ने गया था। इस दौरान भाई पहले घर पहुंचा व बंद घर की घंटी बजायी। परन्तु घर के भीतर से कोई आवाज़ नहीं आया। तबतक उसकी माँ भी मंदिर से लौट कर घर आ गयी। घर का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया गया। दरवाजा नहीं खुलने की स्थिति में छत होकर परिवारवाले व पड़ोस के लोग घर में दाखिल हुये। लोगों ने तत्काल उसे फाँसी के फंदे से उतार कर नजदीकी डंकन अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत्य घोषित कर दिया।
घटना की पुष्टि हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने की। उन्होंने बताया कि सूचना पर तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व शव को बरामद किया। मृतका इसी वर्ष सीबीएसई बोर्ड से दसवीं की परीक्षा दी थी। घटना के समय शिवांगी के माता-पिता और भाई घर पर मौजूद नहीं थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है। फारेंसिक (एसएसएल) टीम को बुलाकर मामले जांच की जा रही है। मृतिका के मोबाईल सहित अन्य साबुत को इकट्ठा किया जा रहा है। ताकि इस आत्महत्या की सच्चाई को सामने लाया जा सके।
थानाध्यक्ष श्री पासवान ने बताया कि शव के गले पर भी का निशान पाया गया है जिसका संकेत आत्महत्या से होता है। प्रथमदृष्टा ममला आत्महत्या का प्रतीत होता है। अनुसंधान व पोस्टमार्टम रिपोट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि शिवांगी ने आत्महत्या की या किसी ने उसकी हत्या करके फंदे पर लटका दिया था।
मृतका के पिता भगवान साह शिमला में काम करते हैं। पंटोका स्थित घर पर पत्नी, पुत्र व पुत्रीही रहती थी। शिवांगी का मोबाईल पुलिस ने बरामद करके जब्त कर ली है। मोबाईल डाटा को पुलिस खंगाल रही है। ताकि घटना से पर्दा उठाया जा सके। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।
उधर परिवारवालों हत्या की आशंका जता रहे हैं। उनका मानना है कि शिवांगी की साजिश के तहत हत्या की गयी है। पुलिस ने बताया कि अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के पश्चात मामले का वैज्ञानिक तौर पर अनुसंधान की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।