Farmers Anxious as Weather Uncertainty Threatens Wheat and Tobacco Crops मौसम साफ होते ही गेहूं कटाई में जुटे, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsFarmers Anxious as Weather Uncertainty Threatens Wheat and Tobacco Crops

मौसम साफ होते ही गेहूं कटाई में जुटे

Farrukhabad-kannauj News - सिवारा में पिछले दो दिनों से आंधी और बारिश के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई थी। रविवार शाम को बूंदाबांदी का खतरा था, लेकिन न होने से गेहूं की फसल को राहत मिली। सोमवार को तेज धूप से कटाई का काम तेजी से...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 15 April 2025 12:04 AM
share Share
Follow Us on
मौसम साफ होते ही गेहूं कटाई में जुटे

सिवारा। इलाके में लगातार दो दिनों से आंधी के साथ बरसात होने से अन्नदाताओं की धुकधुकी जरुर बढ़ी थी। रविवार शाम को भी आंधी आने के बाद बूंदाबांदी का खतरा मडराता दिखा। बूंदाबांदी न होने से खेतों में पककर तैयार खड़ी गेहूं की फसलों के साथ किसानो को भारी सकून मिला। सोमवार को पूरे दिन तेज धूप खिली रही। ऐसे में कस्बा सहित कटरी व तराई क्षेत्र कहे जाने वाले इलाके में गेहूं की कटाई ने पूरे जोर के साथ गति पकड़ ली है। ऐसे में तम्बाकू व लहसन की भी फसलें किसानों के खेतों या खलिहान में है। जिनकी चिंता सबको सता रही है। लोग उनके लिए हरसंभव पॉलीथिन आदि से ढककर बचाव की जुगत कर रहे थे। क्योंकि मौसम का मिजाज खराब था। अन्नदाताओं ने बताया कि सभी को अपनी-अपनी फसलों की चिंताएं सताती रहती है। कि कहीं पुनः मौसम खराब होकर बरसात न हो जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।