आंबेडकर जयंती पर प्रभातफेरी और क्विज का आयोजन
लोहरदगा से न्यूज मैटर फाइल संख्या सात--14 अप्रैल अंबेदकर जयंती न्यूज--06 अंबेदकर जयंती पर प्रभातफेरी

भंडरा, प्रतिनिधि। लोहरदगा भंडरा प्रखंड के मसमानो में डा भीमराव अंबेडकर स्मारक समिति के बैनर तले सोमवार को डा भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती के मौके पर प्रभातफेरी और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद मार्गदर्शक मंडल के प्रांत संयोजक स्वामी कृष्ण चैतन्य ब्रह्मचारी, मसमानो पंचायत की मुखिया ममता कुमारी, शिक्षक राधेश्याम राम शामिल हुए।
ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली। डा अंबेदकर के जीवन से संबंधित क्विज का आयोजन किया गया। जिसमें बेहतर अंक प्राप्त करने वाले बच्चे बच्चियों को कापी, पेन देकर पुरस्कृत किया गया। अतिथियों ने कहा कि डा भीमराव अम्बेडकर के अनमोल विचार सहित समानता समाज का निर्माण के कामों को जन-जन तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। इस दौरान मुख्य रूप से डा भीमराव अम्बेडकर स्मारक समिति के सरोज राम, आशुतोष राम, रवि राम, भरत राम, दीपक राम, बबलू उरांव, भोला राम, सुधीर राम, धीरज राम, श्रवण राम, अमित राम, रामकुमार राम, अनूप राम, तुलसी राम, रोहित राम, रंजीत राम, रामकिशुन राम, हरीश राम, पवन राम, विजय राम सहित अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।