Massive Explosion Rocks Kundwa Chainpur Village Investigation Underway कुंडवाचैनपुर में बंद घर में जोरदार धमाका, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsMassive Explosion Rocks Kundwa Chainpur Village Investigation Underway

कुंडवाचैनपुर में बंद घर में जोरदार धमाका

कुण्डवा चैनपुर के जटवलिया गांव में रविवार रात को छोटेलाल दूबे के घर में जोरदार धमाका हुआ। धमाके से घर की छत और लोहे का गेट टूट गया। घटना की सूचना पर पुलिस और एफएसएल की टीम ने जांच शुरू कर दी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीTue, 15 April 2025 12:01 AM
share Share
Follow Us on
कुंडवाचैनपुर में बंद घर में जोरदार धमाका

कुण्डवा चैनपुर,निसं। कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के जटवलिया गांव के छोटेलाल दूबे के घर में रविवार की रात्री जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि घर का एसबेस्टस का छत व लोहे का गेट तक टूटकर दूर जा गिरा। घर में रखे ट्रंक के भी परखच्चे उड़ गये। अगल बगल के घरों के भी एसबेस्टम में दरार आ गयी। आस पास के लोगों ने बताया कि रात्री के ग्यारह बजे के करीब घर में जोरदार धमाका हुआ। लोग डर के मारे घरों मे दुबक गये एवं पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर कुण्डवा चैनपुर पुलिस ने पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है। अपर थानाध्यक्ष अलका कुमारी, सअनि जितेंद्र सिंह व अनि पारसनाथ चौधरी के साथ घटनास्थल पर कैम्प किये हुए हैं। अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि घर में धमाका हुआ है। धमाके वाले जगह को सील कर विशेषज्ञ को जांच में सहयोग के लिए बुलाया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व से भी छोटेलाल का गांव में जमीन सम्बंधित विवाद न्यायालय में है। पुलिस इंस्पेक्टर धनंजय कुमार नर्दिोष ने बताया कि एफएसएल की टीम पहुंच चुकी है व बमनिरोधक दस्ता का इंतजार किया जा रहा है। जांच के बाद ही वस्फिोट कैसे हुआ बताया जा सकता है। इधर, डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि बम निरोधक दस्ता के देर शाम तक पहुंचने की संभावना है। जब तक बम निरोधक दस्ता का क्लियरेंस नहीं मिल जायेगा तबतक पुलिस या एफएसएल की टीम घर मे नहीं जा रही है।बम निरोधक दस्ता आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा कि वस्फिोट कैसे हुआ। बम था या कुछ और कारण से वस्फिोट हुआ।

दो माह से घर था बंद:

छोटेलाल दूबे के पड़ोसी दिलरंजन दूबे ने बताया कि छोटेलाल दूबे का परिवार बाहर कही गया हुआ है।करीब दो माह से घर बंद है।उन्होंने बताया कि रविवार रात्री ग्यारह बजे के करीब वस्फिोट हुआ।दिलरंजन ने बताया कि धमाका इतना जोर से हुआ कि बगल स्थित उसके घर में भी दरारें आ गई।घटना के बाद से अगल बगल के लोग सहमे हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।