Bride Murdered for Dowry in Bihar Family Accuses In-Laws दहेज के लिए विवाहिता की हुई हत्या, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsBride Murdered for Dowry in Bihar Family Accuses In-Laws

दहेज के लिए विवाहिता की हुई हत्या

सुगौली के भटहां पंचायत में एक विवाहिता अनु देवी (25) की हत्या दहेज के लिए की गई। ससुराल वालों ने गला दबाकर उसकी हत्या की और फरार हो गए। मृतका के भाई शैलेश यादव ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से उनकी बहन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीTue, 15 April 2025 12:03 AM
share Share
Follow Us on
दहेज के लिए विवाहिता की हुई हत्या

सुगौली , निज प्रतिनिधि। भटहां पंचायत के रायपट्टी में एक विवाहिता की दहेज के लिए घर में गला दबाकर ससुराल वालों ने हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के उपरांत शव को घर में ही छोड़ कर ससुराल वाले फरार हो गये । मृतका के भाई शैलेश यादव ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका भटहां के रामपट्टी निवासी शिव यादव की पत्नी अनु देवी (25) हैं । मृतका के भाई के अनुसार उसके पिता रूलही निवासी बाल ऋषि यादव ने वर्ष 2020 में रामपट्टी निवासी बासुदेव यादव के पुत्र शिव यादव से अनु की शादी की थी। मृतका को एक पुत्री परी कुमारी 3,व एक पुत्र शिवांग 1 है । दोनों बच्चे भी घर में नहीं है । ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना मिली। सूचना पर वह यहां पहुंचे। जानकारी पुलिस के 112 नंबर पर दिया। घटना स्थल पर मां उर्मिला देवी, सहित अन्य परिजन के चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया था। मृतका की मां उर्मिला देवी चीख चीख बोल रही थी ऐ सभी मेरे बेटी का गल्ला दबा कर हत्या कर दिया है । दहेज के लिए उसकी बेटी को मार दिया। तीन दिन पहले भी मेरी बेटी का गला दबाकर मारने का प्रयास किया था।गला दबाने से मेरी बेटी को खाया नहीं जा रहा था। वही भाई शैलेश सहित अन्य परिजन अविलंब हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे । थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह के साथ पहुंची पुलिस टीम के समझाने के उपरांत मृतक के मायके पक्ष के लोग शांत हुए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टि में गला दबाकर हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा। लिखित आवेदन प्राप्त होने के उपरांत प्राथमिकी दर्ज कर दी जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।