Discipline and Physical Fitness Scout and Guide Training for Children बच्चे सीखते हैं अनुसाशन स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण में, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsDiscipline and Physical Fitness Scout and Guide Training for Children

बच्चे सीखते हैं अनुसाशन स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण में

हरलाखी में आयोजित स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण में बच्चों ने अनुशासन और शारीरिक व्यायाम सीखा। विधायक सुधांशु शेखर ने कहा कि ये प्रशिक्षण बच्चों को सभ्य समाज बनाने में मदद करता है। समारोह में सैकड़ों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 15 April 2025 12:04 AM
share Share
Follow Us on
बच्चे सीखते हैं अनुसाशन स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण में

हरलाखी, एसं स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण में बच्चे अनुशासन सीखते हैं। अनुशासन से बच्चे सभ्य समाज का निर्माण करते हैं। स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण मिलने से बच्चों का शारिरिक व्यायाम होता है। जिससे वे खेलकूद में भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।ये बातें विधायक सुधांशु शेखर ने सोमवार को उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बौरहर-जिरौल में आयोजित स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण समारोह में कही। स्कूल के नए स्थल पर मैदान में बच्चों को भारत स्काउट एंड गाइड के तहत पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसका समापन सोमवार को किया गया। स्काउट में 14 और गाइड में 28 टोलियों में सैकड़ों बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। विद्यालय के वित्तीय प्रभारी शैलेन्द्र राय व एचएम सत्यनारायण यादव की अध्यक्षता एवं शिविर प्रधान के नेतृत्व में स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण का पांच दिवसीय कार्यक्रम चलाया गया। प्रशिक्षण में बच्चों को अनुशासित, ईश्वर के प्रति विश्वास, स्वयं के प्रति कर्तव्य, दूसरों के प्रति मदद को तैयार रहने, समाज एवं राष्ट्र के प्रति कर्तव्य का पाठ भी पढ़ाया गया। समापन के अवसर पर बच्चों के बीच देश भक्ति गीत, संगीत और भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया। संचालन शिक्षक राममिलन शर्मा ने किया। बीईओ सुनील कुमार तिवारी, डॉ. विजय कुमार, युगल किशोर यादव, अवधेश मिश्रा समेत अन्य माैजूद थे।

शिक्षक विनय कुमार यादव, कपिलदेव साह, विनीत कुमार, अशोक यादव, चंद्रगुप्त अशोक वर्धन, प्रमोद यादव, यशवंत कुमार, नितिन कुमार, पूजा कुमारी, रानी कुमारी, पूनम मिश्रा, सुग्रीव, असमतुल्ला, लक्ष्मण, प्रभास, देवकी, विभा सुंदरी, सबाना, शाहनवाज, राहुल कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।