मातृशक्ति के बिना सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती: किरण
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रायडीह में मातृ सम्मेलन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रायडीह में मातृ सम्मेलन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रायडीह में मातृ सम्मेलन

रायडीह प्रतिनिधि बिंदेश्वरी लाल साहू सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भलमंडा अम्बाटोली रायडीह में सोमवार को मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नवागढ़ पंचायत की मुखिया किरण डुंगडुंग ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका लवली देवी ने किया।सम्मेलन के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा मां की महिमा,मातृत्व की गरिमा और समाज में मां की भूमिका पर आधारित मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसने उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया।विद्यालय के प्रधानाचार्य दिवाकर प्रसाद सिंह ने सम्मेलन के उद्देश्यों और आगामी सत्र की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने माताओं की भूमिका को शिक्षा और समाज निर्माण में महत्वपूर्ण बताया। मुख्य अतिथि किरण डुंगडुंग ने अपने संबोधन में कहा कि मातृशक्ति के बिना सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती। समाज को आगे बढ़ाने में माताओं का योगदान सर्वोपरी है। उन्होंने माताओं का आदर-सम्मान करना सभी का कर्तव्य बताया।कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम् गान के साथ हुआ। मौके पर शिक्षिका शांति देवी, सनियारो कुल्लू, नमिता, गीता, सुलेखा शिक्षक संतोष साहू, शंकर सिंह, सूरज सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।