लखनऊ में गागन नदी के पुल की डिजाइन पर लगेगी मुहर
Moradabad News - दिल्ली रोड पर गागन नदी के पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। सेतु निगम द्वारा डिजाइन लखनऊ भेजी गई है। डिजाइन मंजूरी के बाद कार्य आरंभ होगा। पुल की चौड़ाई 10 मीटर करने की योजना है। परियोजना का 50% धन...

दिल्ली रोड स्थित गागन नदी के पुल के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सेतु निगम की ओर से प्रस्तावित पुल की डिजाइन लखनऊ भेजी गई है। वहां से डिजाइन फाइनल होने के बाद विभाग कार्य शुरू करने के लिए कंपनी को आमंत्रित करेगा। इसके बाद पुल बनने की कवायद तेज होगी। अभी यह पुल छह मीटर चौड़ा है। अगर विभाग ने स्थानीय स्तर पर तैयार की गई डिजाइन को मंजूर कर लिया तो इसे 10 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। मुख्यालय से प्रोजेक्ट की डिजाइन तय होने के बाद डेढ़ महीने में टेंडर पूरा होगा। इसके 18 महीने बाद निर्माण कार्य पूरा हो सकेगा। दिल्ली रोड स्थित गंगा नदी पर बना पुल बहुत पुराना है। लोक निर्माण विभाग की ओर से परियोजना की लागत का पचास प्रतिशत धन सेतु निगम को भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।