अचलगंज की सड़कों पर तकनीकी खामी बन रही जान की दुश्मन
Unnao News - अचलगंज की सड़कों पर तकनीकी खामी बन रही जान की दुश्मनअचलगंज की सड़कों पर तकनीकी खामी बन रही जान की दुश्मन

अचलगंज, संवाददाता। सड़कों की तकनीकी खामी की वजह से प्रतिदिन सड़कें लाल होती हैं। विशेषकर हाइवे के बाद लिंक व ग्रामीण मार्गो पर। रात में इन मार्गो पर चलना खतरनाक साबित होता है। मार्ग निर्माण में ही कुछ ऐसी तकनीकी कमियां रह जाती हैं, जो दुर्घटनाओं की वजह बनती हैं। अचलगंज क्षेत्र के कई कस्बों को जोड़ने वाले ऐसे कई प्वाइंट हैं, जहां पर सड़क की तकनीकी खामी के चलते आए दिन हादसे होते हैं। यहां मार्ग निर्माण में सुरक्षा मानक की अनदेखी जानलेवा साबित होती है। असल में अचलगंज से पुरवा जाने वाली रोड पर रेलवे क्रासिंग से 200 मीटर आगे व सुब्बाखेड़ा गांव के निकट विभाग ने दो फिट चौड़े और एक फिट ऊंचा स्पीड ब्रेकर बनाया है। ताज़्जुब की बात है, की यहां आस- पास कोई संकेतक या सफेद पट्टी नहीं बनाई गई है। स्थानीय लोगो की माने तो अब तक इन ब्रेकर से गिरकर एक दर्जन से ज्यादा लोग अस्पताल पहुंच चुके है। सन्नाटे वाली इस जगह में बनाए गए ब्रेकर का कोई खास औचित्य भी नहीं है। हालांकि हादसों के मद्देनजर स्थानीय लोगों ने ब्रेकर के ऊपर चूने की पुताई कराई पर वह भी बहुत दिन नहीं टिकी। सोमवार शाम फिर एक बाइक सवार इसकी चपेट में आया। दुर्जनखेड़ा गांव के रहने वाला रोहित सोमवार सुबह पुरवा की ओर से आ रहा था कि यहां बना ब्रेकर नहीं दिखा तो वह गिरकर घायल हो गया। शुक्र रहा कि पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रेक्टर से ब्रेक लगा दी। जिससे बड़ा हादसा होते टला। आजाद मार्ग के आटा गांव निकट एक प्राइवेट विद्यालय के सामने ब्रेकर बना है, जिसमें बदरका,रावल,सुपासी,अचलगंज के दर्जनों लोग वाहनों से गिरकर घायल हो चुके है। यहां सफर जोखिम भरा है।
मौके पर देखेंगे। अगर ऐसा है तो जवाब तलब करते दोबारा सर्वे कराकर संकेतक भी बनवाएंगे।
सुबोध कुमार, एक्सईएन- प्रांतीय खण्ड-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।