आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र बांटे
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में जिला पंचायत सभागार में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस मौके पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती भी मनाई गई। खन्ना ने बताया कि...

शाहजहांपुर। जिला पंचायत सभागार में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना व समस्त पदाधिकारियों द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान डा. भीम राव अंबेडकर की जयंती भी मनाई गई। सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि डा. भीमराव अम्बेडकर ने संविधान की रचना में सामान्यता अधिकार का प्राविधान करके भारत को एक समृद्ध राष्ट्र बनाने में प्रबुद्ध भूमिका निभाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष ममता वर्मा द्वारा की गई। समारोह में सुरेन्द्र वाल्मीकि, ओमपाल कुशवाहा, अवनीश वर्मा, पवन सिंह, आनंद स्वरुप, अभिषेक सिंह, अनिल कुमार प्रजापति, वीरेन्द्र पाल सिंह यादव, उपेन्द्र पाल सिंह आदि सम्मिलित रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।