बदहाल मार्ग और शुद्ध पेयजल किल्लत से जूझ रहे एकौना के वाशिंदे
Mau News - मऊ के एकौना ग्रामसभा में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं। सफाई की कमी, पेयजल की समस्या और कच्ची नालियों से संक्रामक रोगों का खतरा बना हुआ है। जच्चा-बच्चा केन्द्र खंडहर में...
मऊ। विकास खण्ड कोपागंज अंतर्गत एकौना ग्रामसभा में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। ग्रामीण बदहाल मार्ग के साथ ही शुद्ध पेयजल की समस्या से दो चार हो रहे हैं। गांव में सफाई के अभाव में क्षतिग्रस्त कच्ची नालियों में जमा गंदा पानी से ग्रामीणों में संक्रामक रोगों का भय बना रहता है। वहीं, आवास और पेंशन के लाभार्थी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। जनपद के कोपागंज ब्लाक अंतर्गत एकौना ग्राम पंचायत की आबादी लगभग पांच हजार है। इनमें से लगभग ढाई हजार मतदाता भी हैं, जो प्रत्येक चुनावों में अपने मतों का प्रयोग भी करते हैं, लेकिन गांव के वाशिंदे अब भी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से परेशान हैं। ग्राम प्रधान स्तर पर शिकायत होने के बाद भी अनदेखी होती रही। ब्लॉक के अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया। गांव में जलनिकासी की समस्या सबसे विकराल है। वहीं, कच्ची और क्षतिग्रस्त नालियों के बीच जमा गंदा पानी से उठ रही दुर्गंध से संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने बताया गांव में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए हर घर नल जल योजना के अंतर्गत ओवरहेड टैंक का निर्माण कराने के साथ ही गांव में पाइपलाइन भी बिछाई जा चुकी है, लेकिन इसमें पानी की सप्लाई नहीं होने से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल नहीं नसीब हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में तैनात सफाई कर्मी कभी कभार ही दिखाई देता है। ऐसे में सफाई के अभाव में जगह-जगह सार्वजनिक नालियां जाम पड़ी हैं। शिकायत के बाद भी कोई सुनने वाला नहीं है। व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है। ग्रामीणों ने जलनिकासी के लिए पक्की नाली निर्माण कराने के साथ ही ओवरहेड टैंक का संचालन शुरू कर शुद्ध पेयजल लोगों के घरों तक पहुंचाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के समीप संचालित पशु आश्रय स्थल से उठने वाली दुर्गंध से इधर से निकलना काफी मुश्किल होता है, जिससे आसपास रहने वाले लोगों के बीच संक्रामक रोगों की आशंका बनी रहती है।
वर्षों से खंडहर में तब्दील जच्चा-बच्चा केन्द्र
मऊ। कोपागंज ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत एकौना ग्रामसभा में ग्रामीणों की स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए बनाया गया जच्चा-बच्चा केन्द्र का भवन खण्डहर में तब्दील हो गया है। इस कारण गर्भधात्री महिलाओं और बच्चों को टीकाकरण के लिए काफी परेशान होना पड़ता है। प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलने से बीमार मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों की मांग के बावजूद नया जच्चा-बच्चा भवन नहीं बनाए जाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
बारिश में एकौना-मीरपुर सम्पर्क मार्ग से निकलना मुश्किल
मऊ। एकौना-मीरपुर सम्पर्क मार्ग पर ग्रामीणों के लिए आवागमन का प्रमुख मार्ग है, लेकिन मांग के बाद भी अबतक खड़ंजा या इंटरलाकिंग का कार्य नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गर्मी के मौसम में इस मार्ग पर धूल उड़ती है। सबसे बुरी स्थिति बरसात के मौसम में होती है। बारिश के दिनों में कीचड़युक्त जलजमाव होने से राहगीरों का चलना दूभर हो जाता है। लोग जान जोखिम में डालकर इस मार्ग से निकलते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि खुरहट बाजार पहुंचने के लिए इस मार्ग से जहां तीन किमी की दूरी तय करनी पड़ती है तो वहीं बारिश के मौसम में दस किमी घूमकर खुरहट बाजार पहुंचना पड़ता है। उधर, लगभग डेढ़ किमी लम्बा एकौना-मुस्तफाबाद मार्ग भी बदहाल होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
संक्रामक रोगों से निजात के लिए नहीं कराई जाती फागिंग
मऊ। कोपागंज ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा एकौना में लोगों को संक्रामक रोगों से बचाव के लिए नालियों और जलजमाव वाले स्थानों पर दवाओं का छिड़काव नहीं कराया जाता है, जिससे संक्रामक रोगों का खतरा बना रहता है। साथ ही मच्छरों के पनपने से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। इस समय अब मौसम में बदहालव के साथ ही मच्छरों की संख्या बढ़ने लगी है। ऐसे में मच्छररोधी दवा का छिड़काव नहीं हुआ तो इनकी संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जाएगी, जिससे गर्मी के मौसम में इनके काटने से बच्चे और बूढ़े सभी बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं।
सुझाव
- शुद्ध जल के लिए तैयार ओवरहेड टैंक का संचालन शुरू किया जाए।
- खण्डहर में तब्दील जच्चा-बच्चा केन्द्र के स्थान पर नया भवन बनाया जाए।
- गांव में जलनिकासी के लिए पक्की नाली का निर्माण कराया जाए।
- नालियों की सफाई के साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जाए।
- गांव के प्रमुख सम्पर्क मार्ग पर खड़जा या इंटरलाकिंग कार्य कराया जाए।
शिकायतें
- ओवरहेड का संचालन नहीं होने से शुद्ध जल के लिए होती है परेशानी।
- वर्षों पूर्व बना जच्चा-बच्चा केन्द्र खण्डहर में तब्दील होने से परेशानी।
- गांव में जलनिकासी की व्यवस्था सहीं नहीं होने से होती है परेशानी।
- सफाई के अभाव में गांव की क्षतिग्रस्त नालियों में रहता है जलजमाव।
- गांव का सम्पर्क मार्ग बदहाल होने से आवागमन में होती है परेशानी।
बोले ग्रामीण
गांव में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। सबसे प्रमुख समस्या पेयजल की है। शुद्ध पेयजल के लिए सुदृढ़ व्यवस्था नहीं होने से गर्मी के मौसम में खासा परेशानी का सामना करना पड़ता है।
- सुधीर कुमार यादव
गांव का प्रमुख मार्ग एकौना-मीरपुर इस समय अपनी बदहाली के दौर से गुजर रहा है। बीते दिनों हुई हल्की बारिश के बाद इस मार्ग पर कीचड़युक्त जलजमाव से आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
- इमामुद्दीन
गांव मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है। गांव में एक नहीं कई जगह हैंडंपप खराब पड़े हैं, नालियां टूटी हैं। रास्ते बदहाल हैं, लेकिन इनकी मरम्मत नहीं हो पा रही है। इन समस्याओं पर किसी का भी ध्यान नहीं है।
- जफर खान
गांव में साफ-सफाई के नाम पर खानापूर्ति है। इस बाबत शिकायत के बाद भी कोई भी सुनने वाला नहीं है। सफाईकर्मी तो तैनात है, लेकिन कभी कभार ही उसका दर्शन होता है। ऐसे में स्थित बद से बदतर हो जाती है।
- संतोष शर्मा
गांव में बना जच्चा-बच्चा केन्द्र खण्डहर में तब्दील है। जिससे गांव की गर्भधात्री महिलाओं के साथ ही बच्चों के टीकाकरण में भारी परेशानी होती है। लोगों को दस किमी दूर कोपागंज या मुहम्मदाबाद गोहना सीएचसी में जाना पड़ता है।
- छोटेलाल
जलनिकासी के लिए बनी नालियों की काफी समय से सफाई नहीं हुई है। सभी नालियां बजबजा रहीं हैं और दुर्गंध उठ रही है। कई नालियां तो चोक हो गई हैं। अगर नियमित सफाई होती यह समस्या नहीं रहती।
- लालचंद गोंड
समस्याओं के समाधान का प्रयास जारी
ग्रामसभा में प्रमुखता से विकास कार्य कराया जा रहा है। जलनिकासी समेत अन्य समस्याओं के समाधान का प्रयास जारी है। एकौना-मीरपुर और एकौना-मुस्तफाबाद सम्पर्क मार्ग पर जल्द ही काम शुरू कराया जाएगा। गांव के सभी पात्रों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए पात्रों को चिह्नित किया गया है। ओवरहेड टैंक का संचालन के लिए विभाग से पत्राचार किया जा रहा है।
सरिता, ग्राम प्रधान, एकौना-मऊ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।