Missing Mentally Challenged Girl Reunited with Family After Identification तीन दिन बाद मिली युवती तो छलक पड़े आंसू, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsMissing Mentally Challenged Girl Reunited with Family After Identification

तीन दिन बाद मिली युवती तो छलक पड़े आंसू

Deoria News - रुद्रपुर (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। तीन दिन बाद परिजनों से मिलते ही युवती

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 14 April 2025 11:48 AM
share Share
Follow Us on
तीन दिन बाद मिली युवती तो छलक पड़े आंसू

रुद्रपुर (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। तीन दिन बाद परिजनों से मिलते ही युवती के आंखों से आंसू छलक पड़े। जिसे देख उसके माता पिता भी अपनी आंसू नहीं रोक पाए। पुलिस ने लिखा पढ़ी कराने के बाद युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया।

11 अप्रैल को पौराणिक तीर्थ स्थली श्री दुग्धेश्वरनाथ मन्दिर के पास एक मंदबुद्धि युवती मिली थी। जिसकी क्षेत्र में पहचान नहीं हो सकी। जिसके बाद पुलिस ने युवती को देवरिया स्थित वन स्टाप सेंटर भेज दिया। कोतवाली प्रभारी रतन कुमार पाण्डेय ने बताया कि गुमसुदा लड़की की पहचान के लिए सी प्लान ऐप एवं सोशल मीडिया के साथ ही इलेक्ट्रानिक माध्यमों से प्रचार प्रसार कराया गया। जिसके बाद गुमसुदा लड़की की पहचान गोरखपुर जनपद के गगहा थाना क्षेत्र के पाण्डेयपार गांव के रहने वाले साहेब गोड़ की पुत्री अंकिता गोड़ के रूप में हुई। रविवार को पुलिस की सूचना पर साहेब गोड़ अपनी पत्नी मंजू गोड़ के साथ रुद्रपुर कोतवाली पहुंचे। जहां पुलिस ने नियमानुसार अंकिता को उसके परिजनों को सौंप दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।