this villain was madhubalas first love before dilip kumar read दिलीप कुमार से पहले इस विलेन के प्यार में पागल थीं मधुबाला, फूल के साथ भेजा था लव लेटर, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडthis villain was madhubalas first love before dilip kumar read

दिलीप कुमार से पहले इस विलेन के प्यार में पागल थीं मधुबाला, फूल के साथ भेजा था लव लेटर

  • बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मधुबाला और दिलीप कुमार की लव स्टोरी खूब मशहूर हुई है। लेकिन दिलीप कुमार से पहले एक्ट्रेस को इस विलेन से हुआ था प्यार। लव लेटर और फूल देकर किया गया था प्रपोज।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 11:46 AM
share Share
Follow Us on
दिलीप कुमार से पहले इस विलेन के प्यार में पागल थीं मधुबाला, फूल के साथ भेजा था लव लेटर

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई लव स्टोरी हुई जिन्हें मुक्कमल जहां नहीं मिला। इन अधूरी कहानियों ने कई अखबारों, मैगज़ीन की सुर्खियां बटोरी। अधूरी प्रेम कहानियों की लिस्ट में सबसे उपर दिलीप कुमार और मधुबाला का नाम सामने आता है। दोनों के रिश्ते की खबर उस समय सभी को थी। लेकिन क्या आप जानते हैं दिलीप कुमार से दिल लगाने से पहले मधुबाला किसी और एक्टर से बेइंतेहा मोहब्बत करती हैं। वो कोई और नहीं बल्कि गुजरे जमाने के एक्टर प्रेमनाथ थे।

एक्टर प्रेमनाथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम थे। उन्होंने 1940 से लेकर 1980 तक की कई बड़ी फिल्मों में काम किया। शुरुआत में तो बतौर विलेन कास्ट होते थे। उम्र के साथ सपोर्टिग रोल में नजर आने लगे। प्रेमनाथ और मधुबाला ने कुल चार फिल्मों में काम किया। मधुबाला की बहन कुलभूषण के मुताबिक दोनों फिल्म बादल की शूटिंग के दौरान करीब आए। उस समय इंडस्ट्री में मधुबाला की खूबसूरती के चर्चे हुआ करते थे। लेकिन मधु तो प्रेमनाथ को दिल दे बैठीं थीं। यहां तक की फिल्म की शूटिंग के पहले ही दिन उन्होंने एक्टर को एक फूल के साथ लव लेटर तक दे दिया था।

madhubala premanth

प्रेमनाथ हैरान थे कि सबसे खूबसूरत हीरोइन ने उन्हें फूल दिया है। दोनों की लव स्टोरी उसी फिल्म से शुरू हुई। दोनों अक्सर फिल्म की शूटिंग सेट पर मिलते थे। प्रेमनाथ भी मधुबाला के प्यार में दीवाने थे। दोनों ने शादी की प्लानिंग कर ली थी। लेकिन ये रिश्ता एक मुकाम पर आने के बाद टूट गया। इसकी वजह दोनों के अलग धर्म को माना गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक मधुबाला ने प्रेमनाथ से धर्म बदलकर उनसे शादी करने की बात कही थी। एक्टर ने धर्म बदलने की बात स्वीकार नहीं की। इसी दौरान उनकी दिलीप कुमार के साथ फिल्में हिट हो रही थीं। दोनों की ये ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री, ऑफ स्क्रीन भी नजर आने लगी थी।

प्रेमनाथ के बेटे मोंटी के मुताबिक उनके पिता ने मधुबाला से ताउम्र प्यार किया। वो एक्ट्रेस को कभी दिल और दिमाग से निकाल नहीं पाए। लेकिन मधुबाला दिलीप कुमार से अलग होने के बाद किशोर कुमार से शादी कर जिंदगी में आगे बढ़ गई थीं। और कुछ सालों बाद उनकी बीमारी ने उन्हें जीने नहीं दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।