Residents of Umangar Ward Demand Road Repair Due to Waterlogging Issues सड़क व नाली निर्माण के लिए डीएम को भेजा पत्र, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsResidents of Umangar Ward Demand Road Repair Due to Waterlogging Issues

सड़क व नाली निर्माण के लिए डीएम को भेजा पत्र

Deoria News - देवरिया, हिटी। शहर के उमानगर वार्ड नं. 14 के वार्ड वासियों ने डीएम

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 14 April 2025 11:42 AM
share Share
Follow Us on
सड़क व नाली निर्माण के लिए डीएम को भेजा पत्र

देवरिया, हिटी। शहर के उमानगर वार्ड नं. 14 के वार्ड वासियों ने डीएम को पत्रक भेजकर वार्ड में टूटी हुई सड़क के निर्माण की मांग की है। पत्रक में उन्होने कहा है कि सड़क पर बने गड्ढे में शौचालय व नाली का पानी इक्कठा हो जाने से लोगों को जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड के लोगों ने स्पीड पोस्ट कर डीएम को पत्रक भेजा है।

उमानगर वार्ड नं.-14 के लोगों ने पत्रक में कहा है कि मोहल्ले में सड़क टूट कर गड्ढे में तब्दील हो गयी है। नाली और शैचालय का पानी सड़क पर इकठ्ठा हो रहा है, जिससे आने- जाने में लोगों को कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है। नाली के पानी से उठ रही दुर्गंध से आस-पास के लोगों का जीना मोहाल हो गया है, गन्दगी से संक्रामक बिमारियों के फैलने का भी खतरा बना रह रहा है। मोहल्ले में उमानगर विद्या मंदिर स्कूल से उत्तर आनन्द तिवारी के मकान से हरीलाल शर्मा के मकान तक एवं जयराम मौर्या के मकान से रामध्यान के मकान तक सड़क एवं नाली का निर्माण कराना आवश्यक है।

पत्रक भेजने वालों में अनिल पाण्डेय, उत्तम चौरसिया, विजेन्द्र द्विवेदी, तुलसीदास गुप्ता, कुसमावती देवी, रामजी शर्मा, शैलेश कुशवाहा, अवनीश मौर्य, दिनदयाल कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।