बक्शी कला में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन
Prayagraj News - प्रयागराज के दारागंज बक्शी कला में स्थित प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन क्षेत्रीय पार्षद अनुपमा पांडेय ने किया। ज्ञान आरोग्य ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य कौशल किशोर मिश्र ने सरकार की...

प्रयागराज। दारागंज बक्शी कला में स्थित प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन क्षेत्रीय पार्षद अनुपमा पांडेय ने फीता काटकर किया है। विशिष्ट अतिथि ज्ञान आरोग्य ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य कौशल किशोर मिश्र ने कहा कि यह पहली सरकार है जिसने स्कूल और बच्चों दोनों को स्मार्ट बनाने की पहल की है। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव निषाद ने अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही विद्यालय की रुपरेखा पर प्रकाश डाला। इस मौके पर भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक तीर्थराज पांडेय, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, अजय कुमार, निर्मला सिंह, उज्जवल कुमार, सोनू मिश्र, आकाश शुक्ल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।