धूम मचाने आ रहा 7100mAh बैटरी वाला OnePlus फोन, अगले महीने हो सकता है लॉन्च
OnePlus Nord CE 5 को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि फोन में 7100mAh की बैटरी होने की संभावना है, जो CE 4 की 5500mAh सेल की तुलना में काफी बड़ी है। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि फोन के अगले महीने लॉन्च होने की उम्मीद है।

OnePlus अपनी नॉर्ड सीरीज में एक और नए फोन को जोड़ने की तैयारी में है। रिपोर्ट के अनुसार, OnePlus Nord CE 5 को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी तक कथित फोन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसके संभावित फीचर्स ऑनलाइन सामने आने लगे हैं। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में फोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशन के बारे में हिंट दिए गए हैं, जिसमें चिपसेट, स्टोरेज और बैटरी डिटेल शामिल हैं। कहा जा रहा है कि OnePlus Nord CE 5 में पुराने मॉडल की तुलना में काफी बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है। बता दें कि OnePlus Nord CE 4 को भारत में अप्रैल 2024 में लॉन्च किया गया था, जो 5500mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट के साथ आया था और इसकी शुरुआती कीमत बेस 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 24,999 रुपये थी
OnePlus Nord CE 5 के फीचर्स (संभावित)
स्मार्टप्रिक्स की रिपोर्ट के अनुसार, वनप्लस नॉर्ड सीई 5 में 7100mAh की बैटरी होने की संभावना है। यह नॉर्ड CE 4 की 5500mAh सेल की तुलना में काफी बड़ी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कथित नॉर्ड CE 5 अपने सेगमेंट में सबसे बेहतरीन बैटरी परफॉर्मेंस में से एक पेश कर सकता है। फिलहाल नए मॉडल की कीमत की जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि मौजूदा मॉडल यानी वनप्लस नॉर्ड CE 4 को 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था, जो 8GB+128GB वेरिएंट के लिए थी।
OnePlus Nord CE 4 खरीदने के लिए क्लिक करें
इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि वनप्लस नॉर्ड सीई 5 में स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 चिपसेट या मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 चिपसेट मिल सकता है। इसके अलावा फोन में UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज का सपोर्ट मिलने की भी उम्मीद है। नॉर्ड सीई 4 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट के साथ आता है जिसे 8GB LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS3.1 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
Nord CE 5 के अगले महीने आने की उम्मीद
रिपोर्ट के अनुसार, OnePlus Nord CE 5 अगले महीने लॉन्च हो सकता है। हालांकि, अभी तक सटीक लॉन्च डेट की डिटेल सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में फोन के बारे में और जानकारी सामने आएगी।
OnePlus Nord CE 4 Lite 5G खरीदने के लिए क्लिक करें
बता दें कि वनप्लस ने जून 2024 में भारत में नॉर्ड CE 4 Lite 5G वेरिएंट भी पेश किया था। फोन स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट और 5500mAh बैटरी के साथ आया था। भारत में इस फोन की शुरुआती कीमत बेस 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 19,999 रुपये थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।