कंफर्म: 21 अप्रैल को लॉन्च होगा 7000mAh बैटरी वाला OPPO K13, खुश कर देगी कीमत oppo k13 set for launch in india on 21 april priced under rs 20000, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oppo k13 set for launch in india on 21 april priced under rs 20000

कंफर्म: 21 अप्रैल को लॉन्च होगा 7000mAh बैटरी वाला OPPO K13, खुश कर देगी कीमत

OPPO का नया फोन भारत में धूम मचाने के लिए आ रहा है। हम बात कर रहे हैं OPPO K13 की। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। कंपनी ने बताया कि ओप्पो K13 को 21 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसे 20,000 रुपये से कम की प्राइस रेंज में लाया जा रहा है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 01:31 PM
share Share
Follow Us on
कंफर्म: 21 अप्रैल को लॉन्च होगा 7000mAh बैटरी वाला OPPO K13, खुश कर देगी कीमत

OPPO का नया फोन भारत में धूम मचाने के लिए आ रहा है। हम बात कर रहे हैं OPPO K13 की। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। कंपनी ने बताया कि ओप्पो K13 को 21 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसे 20,000 रुपये से कम की प्राइस रेंज में लाया जा रहा है। नया फोन नए स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 प्रोसेसर से लैस है, जिसका AnTuTu स्कोर 790,000+ है। फोन में 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बड़ी 7000mAh की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा, फोन में एक स्मूद 120 हर्ट्ज एमोलेड डिस्प्ले भी मिलेगा। कंपनी का कहना है कि यह एक ओवरपावर्ड फोन है, जिसमें परफॉर्मेंस, बैटरी लाइफ, गेमिंग, डिस्प्ले और कनेक्टिविटी का बेहतरीन कॉम्बीनेशन देखने को मिलेगा, जो अपनी प्राइस रेंज में बेस्ट होगा।

oppo k13 launch date confirmed

फोन में तेजतर्रार प्रोसेसर भी

कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि OPPO K13 स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 चिपसेट पर चलेगा, जिसे पावर-एफिशियंट 4nm प्रोसेस पर बनाया गया है। इसे एड्रेनो A810 जीपीयू, LPDDR4X रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है, जो तेज ऐप लॉन्च, स्मूथ मल्टीटास्किंग और कुशल डेटा हैंडलिंग को सक्षम बनाता है। कंपनी का दावा है कि फोन ने अपने दमदार हार्डवेयर की बदौलत 7,90,000 से ज्यादा का AnTuTu स्कोर हासिल किया ह।

OPPO K12x 5G खरीदने के लिए क्लिक करें

फोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी

फोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी है, जिसे लंबे समय तक चलने के लिए भी डिजाइन किया गया है। कंपनी का कहना है कि पांच साल तक परफॉर्मेंस बनाए रखने के लिए बनी इसे बैटरी को 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ जोड़ा गया है, जो फोन को तेजी से चार्ज करने की अनुमति देता है। फोन केवल 5 मिनट की चार्जिंग में चार घंटे तक गेम खेल सकते हैं। बैटरी 30 मिनट में 62% तक चार्ज हो जाती है और एक घंटे से कम समय में फुल चार्ज हो जाती है।

6.67 इंच का बड़ा एमोलेड डिस्प्ले भी

फोन में 6.67 इंच का एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ इमर्सिव व्यूईंग एक्सपीरियंस देता है। चाहे गेम खेल रहो हों, स्ट्रीमिंग कर रहे हैं या फिर ब्राउज़िंग, डिस्प्ले का हाई रिफ्रेश रेट एक स्मूद एक्सपीरियंस देता है, जबकि ब्राइटनेस तेज धूप में भी क्लियर विजिबिलिटी सुनिश्चित करती है। इसका वेट टच मोड स्क्रीन को सतह पर पानी या तेल होने पर भी रिस्पॉन्सिव रहने देता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।