Explosion at Dairy Factory Due to Gas Leak in Dariyabad कम्प्रेसर का वाल्ब तेज धमाके के साथ फटकर उड़ा, हजारों की हुई क्षति, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsExplosion at Dairy Factory Due to Gas Leak in Dariyabad

कम्प्रेसर का वाल्ब तेज धमाके के साथ फटकर उड़ा, हजारों की हुई क्षति

Barabanki News - दरियाबाद के चौधरियान मोहल्ले में दूध से पनीर बनाने वाली फैक्ट्री में सोमवार की सुबह कंप्रेसर से गैस रिसने के कारण धमाका हुआ। कर्मचारियों ने समय पर बाहर निकलकर बड़ा हादसा टाल दिया। धमाके से फैक्ट्री की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीMon, 14 April 2025 03:07 PM
share Share
Follow Us on
कम्प्रेसर का वाल्ब तेज धमाके के साथ फटकर उड़ा, हजारों की हुई क्षति

दरियाबाद कस्बे के चौधरियान मोहल्ले में दूध से पनीर बनाने की लगी है फैक्ट्री सोमवार की सुबह मरम्मत के दौरान कम्प्रेसर से गैस रिसने के बाद हुआ धमाका

दरियाबाद। दरियाबाद नगर पंचायत में पनीर बनाने की फैक्ट्री में साफ सफाई के दौरान अचानक कंप्रेसर टैंक से गैस का रिसाव होने लगा। गैस के रिसाव को होता देख वहां मौजूद कर्मचारी व मजदूर बाहर भाग खड़े हुए। कुछ देर गैस के रिसाव के बाद कम्प्रेसर का वाल्ब तेज धमाके के साथ उड़ गया। तेज आवाज से आसपास के लोग भी भयभीत होकर घरों के बाहर आ गए। कम्प्रेसर का वाल्ब फटने से फैक्ट्री की छत पर लगी टीन शेड क्षतिग्रस्त हो गई। समय पर कर्मचारी न निकलते तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की जानकारी पुलिस को नहीं है।

दरियाबाद कस्बे के चौधरियान मोहल्ले में दूध से पनीर बनाने के लिए एक बड़ी फैक्ट्री लगी हुई है। पनीर बनाने के बाद उसे सुरक्षित रखने के लिए कोल्ड स्टोर जैसे कमरे को ठंडा रखने के लिए बड़ा कम्प्रेसर के साथ अन्य उपकरण भी लगे हुए हैं। सोमवार की सुबह कंप्रेसर की सफाई कर्मचारियों द्वारा की जा रही है। इसी दौरान अचानक कम्प्रेसर से गैस का रिसाव शुरू हुआ। जिसे लेकर शोर मचने लगा। कर्मचारी व सारे मजदूर फैक्ट्री को छोड़कर बाहर आकर खड़े हो गए। कुछ मिनट रिसाव के बाद अचानक कंप्रेसर टैंक में लगा वाल्ब तेज धमाके के साथ फट गया।

फैक्ट्री में कोई मौजूद न होने से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। मगर फैक्ट्री के ऊपर रखी टीन शेड धमाके के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आस पास मकानों में रहने वाले लोग भी दहशत में आकर घरों से बाहर आ गए। फैक्टरी के मालिक ने बताया कि रूटीन वर्क के तहत साल में एक बार मशीन की सफाई की जाती है जिससे गैस का रिसाव होता है। पिछले साल भी सफाई के दौरान गैस रिसाव हुआ था जिस वजह से विस्फोट हुआ है। कर्मचारियों को पहले ही हटा दिया गया था, किसी प्रकार की कोई भी हानि नही हुई है। एसएचओ मनोज सोनकर ने घटना की जानकारी से इनकार किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।