799 रुपये में 70 घंटे चलने वाले ईयरबड्स, पहली सेल में मिलेगा इतना सस्ता, दिखने में भी धांसू truke buds dyno earbuds launched with 70 hours battery life offer price rs 799, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़truke buds dyno earbuds launched with 70 hours battery life offer price rs 799

799 रुपये में 70 घंटे चलने वाले ईयरबड्स, पहली सेल में मिलेगा इतना सस्ता, दिखने में भी धांसू

ट्रूक ने नए Truke Buds Dyno ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि पहली सेल में अर्ली बायर्स के लिए 799 रुपये में उपलब्ध होगा। इसमें 70 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 12:53 PM
share Share
Follow Us on
799 रुपये में 70 घंटे चलने वाले ईयरबड्स, पहली सेल में मिलेगा इतना सस्ता, दिखने में भी धांसू

Truke Buds Dyno: लंबी बैटरी लाइफ वाले ईयरबड्स खरीदने का प्लान है, तो ट्रूक के नए ईयरबड्स आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। ट्रूक ने भारतीय बाजार के लिए अपनी गेमिंग सीरीज में नए ईयरबड्स लॉन्च किए हैं, जिसका नाम Truke Buds Dyno है। बड्स डायनो प्रीमियम लेदर फिनिश और एक स्लीक चार्जिंग केस के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह केस के साथ कुल 70 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करेगा। इसकी कीमत 1000 रुपये से भी कम है। चलिए डिटेल में जानते हैं इनकी कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...

पहली सेल में 799 का मिलेगा बड्स डायनो

नए बड्स डायनो 21 अप्रैल से अमेजन, फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल साइट (Truke.in) पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। कंपनी का कहना है कि ईयरबड्स की वास्तविक कीमत 1,099 रुपये रखी गई है, लेकिन अर्ली बायर्स बड्स डायनो को 799 रुपये के स्पेशल लॉन्च प्राइस पर खरीद सकते हैं। ध्यान रहें कि यह ऑफर केवल दो घंटे के लिए वैध होगा, उसके बाद लॉन्च के दिन कीमत 999 रुपये हो जाएगी। इसे तीन ऑप्शन - रेवेन ब्लैक, ओक ब्राउन और आर्कटिक ब्लू में खरीदा जा सकेगा। कंपनी इस पर 12 महीने की वारंटी दे रही है।

799 में truke Buds F1 Ultra खरीदने के लिए क्लिक करें

बड्स डायनो की खासियत

दिखने में बड्स डायनो काफी सुंदर है। इसमें केस के ढक्कर पर एक ट्रांसपेरेंट डिजाइन दिया गया है, जिससे इसे खोले बिना है बड्स को देख सकते हैं। दमदार साउंड के लिए बड्स डायनो में 13 एमएम के टाइटेनियम ड्राइवर लगे हुए हैं, जो 360 स्पैटियल साउंड के साथ HiFi साउंड एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं। स्टेबल कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.4 वर्जन का सपोर्ट मिलता है। बैटरी लाइफ को लेकर कंपनी का दावा है कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इसमें कुल 70 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है। चार्जिंग के लिए, इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। गेमिंग के लिए, इसमें अल्ट्रा-लो 40ms लेटेंसी का सपोर्ट मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।