पूरे 150 दिन चलेगा 400 रुपये से कम का प्लान, रोज मिलेगा 2GB डेटा और फ्री कॉल्स
BSNL के 397 रुपये के प्लान के बारे में। इस प्लान में ग्राहकों को पूरे 150 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें प्लान में ग्राहकों अनलिमिटेड कॉल्स, डेटा और एसएमएस जैसे बेनिफिट्स भी मिलते हैं। लेकिन एक कंडीशन है। दरअसल, इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स केवल पहले 30 दिनों के लिए है।

BSNL अपने ग्राहकों को किफायती रिचार्ज देने के लिए पॉपुलर है। महंगे रिचार्ज प्लान्स से परेशान हैं और लंबी वैलिडिटी वाला सस्ता रिचार्ज तलाश रहे हैं, तो BSNL के पास अपने ग्राहकों के लिए ऐसे कई सारे प्लान्स हैं। Jio, Airtel और Vi अपने प्लान्स की कीमतें बढ़ा चुकी है, लेकिन बीएसएनएल अभी भी पुरानी और सस्ती कीमतों पर रिचार्ज प्लान्स की पेशकश कर रहा है। आज हम आपको बीएसएनएल के एक ऐसे प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जिसमें ग्राहकों को 400 रुपये से कम में पूरे 150 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। चलिए डिटेल में जानते हैं इस प्लान के बारे में…
बीएसएनएल का 397 रुपये का प्लान
हम बात कर रहे हैं बीएसएनएल के 397 रुपये के प्लान के बारे में। 400 रुपये से भी कम कीमत के इस प्लान में ग्राहकों को पूरे 150 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें प्लान में ग्राहकों अनलिमिटेड कॉल्स, डेटा और एसएमएस जैसे बेनिफिट्स भी मिलते हैं। लेकिन एक कंडीशन है। दरअसल, इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स केवल पहले 30 दिनों के लिए है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
30 दिनों तक मिलेंगे बेनिफिट्स
यानी इस प्लान से रिचार्ज करने वाले ग्राहकों को पहले 30 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स, पहले 30 दिनों के लिए डेली 100 एसएमएस और पहले 30 दिनों के लिए ही डेली 2GB डेटा मिलेगा। डेली डेटा कोटा समाप्त हो जाने के बाद भी 40Kbps की स्पीड से इंटरनेट यूज किया जा सकेगा।
150 दिनों तक एक्टिव रहेगी सिम
30 दिनों के बाद ये सभी बेनिफिट्स मिलना बंद हो जाएंगे लेकिन आपकी सिम 150 दिनों तक एक्टिव रहेगी। यानी यह रिचार्ज ऐसे लोगों के लिए परफेक्ट है, जो बीएसएनएस नंबर को सेकेंडरी नंबर के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं और कम खर्च में लंबे समय तक सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।