कोलकाता की अनामिका का सुमधुर शास्त्रीय गायन
Varanasi News - वाराणसी के अस्सी घाट पर रविवार को अनामिका कुरी ने शास्त्रीय गायन प्रस्तुत किया। उन्होंने राग नटभैरव में 'पिनाक धर शंकर' से शुरुआत की और गोस्वामी तुलसीदास के भजन से कार्यक्रम का समापन किया। तबला पर...
Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 13 April 2025 07:16 PM
वाराणसी। सुबह-ए-बनारस आनंद कानन की ओर से होने वाली प्रभाती में रविवार को अस्सी घाट पर कोलकाता की अनामिका कुरी प्रामाणिक का शास्त्रीय गायन हुआ। अस्सी घाट पर हुए आयोजन में अनामिका ने गायन की शुरुआत राग नटभैरव में विलंबित एक ताल में निबद्ध बंदिश ‘पिनाक धर शंकर से किया। उन्होंने गोस्वामी तुलसीदास के भजन से गायन को विराम दिया। उनके साथ तबला पर गौरव बनर्जी एवं हारमोनियम पर कुणाल वर्मा ने संगत की। कलाकारों को प्रमाणपत्र यादवेश कुमार ने प्रदान किया। संचालन संस्था के संस्थापक सचिव डॉ. रत्नेश वर्मा ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।