श्री गुरु सिंह सभा की नई कार्यकारिणी की हुई घोषणा
Muzaffar-nagar News - श्री गुरु सिंह सभा की नई कार्यकारिणी की हुई घोषणा

रविवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गांधी कालोनी में खालसा साजना दिवस वैसाखी पुरब धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर श्री गुरु सिंह सभा की नई कार्यकारिणी के गठन की घोषणा की गई। श्री गुरु सिंह सभा के स्टेज सचिव सरदार अवतार सिंह जझ के द्वारा गुरु साहिब की हजूरी में श्री गुरु सिंह सभा की कमेटी का समूह साथ संगत की मौजूदगी में की। सरदार सतपाल सिंह मान प्रधान, सरदार अजीत सिंह मलिक महासचिव, सरदार जगदीप सिंह (GNR) स्कूल मैनेजर एंव सदस्य, ससरदार हरजीत सिंह गुराया, सरदार चनप्रीत सिंह बेदी, सरदार गुरुचरण सिंह बराड, सरदार सुखदर्शन सिंह बेदी आदि की घोषणा की गयी। इस अवसर पर नियुक्त प्रधान सरदार सतपाल सिंह मान ने सभी आयी हुई संगत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मदारी मुझे दी गयी है, मैं उसे हमेशा पंथ व समाज के लिए दिन रात हर समय उपलब्ध होकर सभी के सहयोग से सेवा करता रहूंगा, जल्द ही सब कमेटियों की घोषणा कर दी जाएगी ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।