Fire Destroys Goods in Rural Home of Patpuri Village घर में लगी आग, जेवर, कपड़े और नगदी राख, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsFire Destroys Goods in Rural Home of Patpuri Village

घर में लगी आग, जेवर, कपड़े और नगदी राख

Moradabad News - ग्राम पटपुरी के एक ग्रामीण के घर में आग लगने से घर में रखा बहुत सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी एकत्र की। गृहस्वामी कुंवर पाल ने बताया कि उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 13 April 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
घर में लगी आग, जेवर, कपड़े और नगदी राख

ग्राम पटपुरी में एक ग्रामीण के घर में आग लगने से घर में रखा काफी सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची व परिजनों से जानकारी एकत्र की। ग्रामीण कुंवर पाल ने बताया कि गांव में उनके दो घर हैं और दोनों घरों में परिवार के सदस्य रहते हैं। शनिवार को एक मकान में रहने वाले सदस्य किसी काम से दूसरे मकान में आए थे तभी कुछ समय के बाद उनके पड़ोसियों ने आकर सूचना दी कि तुम्हारे घर से आग की लपटें निकल रही है, जिसके बाद परिजनों ने वहां जाकर देखा तो घर में काफी तेजी से आग लग रही थी। गृहस्वामी कुवंर पाल के अनुसार घर में रखे कपड़े, फर्नीचर, नगदी आदि जलकर राख हो गए हैं। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।