स्विस स्क्वाड ने हसलर को 12-3 से हराया
Kanpur News - स्विस स्क्वाड ने हसलर को 12-3 से हराया स्विस स्क्वाड ने हसलर को 12-3 से हराया

कानपुर। सीएचएस स्पोर्ट्स हब की ओर से मेहरबान सिंह का पुरवा स्थित सीएचएस गुरुकुलम में प्रथम थ्री गुणा थ्री सीएचएस हूप्स बास्केटबाल टूर्नामेंट में रविवार को लीग के मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले सोमावार को खेले जाएंगे। प्रतियोगिता के दूसरे दिन पहले मैच में स्विस स्क्वाड ने हसलर को 12-3 से पराजित किया, जिसमें विशेष ने छह अंक प्राप्त किए। दूसरे मैच में अर्बन हूपर्स ने स्लिम वॉरियर को 4-1 से हराया। जीत में अदाब ने दो अंक किए। तीसरे मैच में एलेन हाउस ने टीसीएस को 6-4 से मात दिया, जिसमें शौर्या ने तीन अंक किए। चौथे मैच में हसलर्स ने हूपस्टार्स को 11-7 से पराजित किया। जीत में आदविक और श्रेष्ठ ने चार-चार अंक किए। पांचवें मैच में हूप हसलर्स ने ओजी हूपर्स को 6-3 से पराजित किया। अपूर्व ने चार अंक किए। छठवें मैच में नाइटमेयर ने रौवन को 10-8 से हराया। जीत में अभिनव व पुष्कर ने तीन-तीन अंक किए। सातवें मैच में ओजी हूपर्स ने सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल को 10-5 से हराया। जीत में कार्तिक ने सात अंक किए। आठवें मैच में टीसीएस-पांच ने अर्बन हूपस्टार्स को 8-7 से हराया। जीत में कुलजीत ने छह अंक किए। प्रतियोगिता के अंतिम दिन सोमवार को पुरस्कार वितरण समारोह में सीएचएस ग्रुप ऑफ एजुकेशन के अध्यक्ष मोहित यादव मुख्य अतिथि रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।