Bihar Minister Accuses Mamata Government of Targeting Hindus Amid Violence in West Bengal वक्फ कानून के नाम पर ममता सरकार ने भड़काई हिंसा : मंगल, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar Minister Accuses Mamata Government of Targeting Hindus Amid Violence in West Bengal

वक्फ कानून के नाम पर ममता सरकार ने भड़काई हिंसा : मंगल

बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ममता सरकार पर आरोप लगाया है कि वह हिंदुओं को डराने का काम कर रही है। वक्फ कानून के विरोध में हिंसा भड़की है, जिसमें एक हिंदू पिता और बेटे की हत्या कर दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 13 April 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
वक्फ कानून के नाम पर ममता सरकार ने भड़काई हिंसा : मंगल

बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री तथा पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रभारी मंगल पांडेय ने ममता सरकार पर आरोप लगाया है कि वो अपने राज्य में हिन्दुओं को डरा रही है। एक खास धर्म के लोगों को वक्फ कानून के नाम पर भड़काया गया है। राज्य को बंगलादेश बनाने की कोशिश हो रही है। आरोप लगाया कि बंगाल की पुलिस सीएम के इशारे पर मौन है। कत्ल हो रहे हैं मगर संवेदनशून्य सीएम ममता तमाशा देख रही हैं। रविवार को जारी बयान में पांडेय ने कहा कि अब इस मामले पर कोर्ट को संज्ञान लेना पड़ा है। कोलकाता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल के हिंसा प्रभावित इलाकों में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती के आदेश दिए हैं। वक्फ कानून के विरोध में राज्य में 10 अप्रैल से ही हिंसा का दौर जारी है। इस हिंसा को सरकार ने प्रायोजित किया है, ताकि एक खास वर्ग को वोटबैंक की खातिर खुश किया जाए। एक खास धर्म को निशाना बनाकर तुष्टिकरण की राजनीति की जा रही है। मुर्शिदाबाद में हिंसा भड़क गई। पीट-पीटकर गरीब हिंदू परिवार के पिता-बेटे की हत्या कर दी। इनकी पहचान हरगोविंद दास (पिता) और चंदन दास (बेटे) के रूप में हुई है। दोनों हिन्दू देवी-देवताओं की मूर्तियां बनाते थे। वहीं, गोली लगने से एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। सरकार राजनीति के लिए दंगे न भड़काए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।