Central Minister Nityanand Rai Emphasizes BJP s Support for Kanuhalwai Community कानू समाज को टिकट देने के बाद हलवा-सोनपापड़ी लूट लेगा विपक्ष : नित्यानंद, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsCentral Minister Nityanand Rai Emphasizes BJP s Support for Kanuhalwai Community

कानू समाज को टिकट देने के बाद हलवा-सोनपापड़ी लूट लेगा विपक्ष : नित्यानंद

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि कानू हलवाई समाज को भाजपा सम्मान देती है। पार्टी ने इस समाज के लोगों को टिकट दिया और मंत्री बनाया। उन्होंने कहा कि अगर राजद-कांग्रेस टिकट भी दे दें, तो...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 13 April 2025 07:43 PM
share Share
Follow Us on
कानू समाज को टिकट देने के बाद हलवा-सोनपापड़ी लूट लेगा विपक्ष : नित्यानंद

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि कानू हलवाई समाज को भाजपा ही सम्मान देती है। पार्टी ने इस समाज के लोगों को टिकट भी दिया और मंत्री भी बनाया। विपक्षी दल इस समाज को सम्मान नहीं दे सकता। अगर राजद-कांग्रेस टिकट भी दे दी हलवा और सोनपापड़ी लूट लेगा। जंगलराज, भ्रष्टाचार, परिवारवादी, आतंकराज वालों से इस समाज का भला नहीं हो सकता। रविवार को मिलर हाईस्कूल में वंशी चाचा की याद में कानू-हलवाई अधिकार महारैली में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कानू समाज आर्थिक रूप से भले ही पिछड़ा है लेकिन वैचारिक रूप से यह समृद्ध है। पुल के लिए वंशी चाचा की ओर से आत्मदाह किया जाना इसे साबित करता है। तत्कालीन सरकार गूंगी-बहरी थी। यही कारण रहा कि बिहार में जब एनडीए की सरकार बनी तभी बैरगनिया में पुल बना।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि कानू-हलवाई समाज के आराध्य देव भगवान गणिनाथ के जन्म स्थान (पहलवैया धाम) वैशाली को बिहार सरकार राजकीय मेला का दर्जा देगी। विधानसभा चुनाव में कानू-हलवाई समाज को आबादी के हिसाब से उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा। राज्य सरकार वंशी चाचा को शहीद का दर्जा देने के लिए विचार करेगी। आज भी बिहार के लोग 2005 के पहले वाले दिन को नहीं भूले हैं जब राजद के शासनकाल में सबसे अधिक निशाना वैश्य समाज को बनाया जाता था। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि महनार (वैशाली) में बाबा गणिनाथ सेवाश्रम के तीन दिवसीय मेला आयोजन के लिए राज्य सरकार ने 30 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। यह मेला हलवाई समाज की अस्मिता और परम्परा से जुड़ा है। डबल इंजन सरकार में तेजी से विकास हो रहा है और अब सड़क-पुल के लिए किसी को बलिदान नहीं देना पड़ता।

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि विरासत का आभास होने से ही समाज और राष्ट्र का निर्माण हो सकता है। विपक्ष तुष्टिकरण की राजनीति करता है। हमें संकल्प लेना है कि जंगलराज वालों को सरकार में नहीं आने देना है। विस अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि विकास के लिए काम करने वालों को ही कानू-हलवाई समाज वोट दे। अध्यक्षीय भाषण में पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि सभी दलों ने इस समाज को ठगा। भाजपा और एनडीए सरकार में ही इस समाज को सम्मान मिला। समाज कि आबादी लगभग 3 प्रतिशत है। 10 सीट विधानसभा में मिलनी चाहिए। कानू-हलवाई समाज को अनुसूचित जाति एवं जनजाति श्रेणी में रखा जाए। वंशी चाचा की प्रतिमा सीतामढ़ी जिला मुख्यालय में लगाई जाए। मंत्री ने वंशी चाचा के सुपुत्र भोला शाह को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री राज भूषण चौधरी निषाद, सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पशुपालन मंत्री रेणु देवी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता, प्रमोद कुमार, सुरेश शर्मा सहित अन्य नेता मौजूद रहे। संचालन जितेन्द्र गुप्ता ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।