RJD Organizes Mahasankalp Conference for Ambedkar Jayanti in Patna बापू सभागार में रालोजपा का महासंकल्प सम्मेलन आज, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsRJD Organizes Mahasankalp Conference for Ambedkar Jayanti in Patna

बापू सभागार में रालोजपा का महासंकल्प सम्मेलन आज

भारतरत्न डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंती पर रालोजपा का महासंकल्प सम्मेलन सोमवार को बापू सभागार में होगा। लगभग 20,000 कार्यकर्ता पटना पहुंच चुके हैं। सम्मेलन का उद्घाटन रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 13 April 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
बापू सभागार में रालोजपा का महासंकल्प सम्मेलन आज

भारतरत्न डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंती पर रालोजपा का बापू सभागार में महासंकल्प सम्मेलन सोमवार को होगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। राजधानी में सभी प्रमुख सड़कों पर झंडा, बैनर, पोस्टर द्वार और होर्डिंग लगाए गए है। सम्मेलन का उद्घाटन रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस करेंगे। रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने बताया कि सम्मेलन में भाग लेने के लिए लगभग बीस हजार की संख्या में पार्टी एवं दलित सेना के कार्यकर्ता रविवार को ही पटना पहुंच चुके हैं। इनलोगों के रहने और खाने के लिए राजधानी के विभिन्न जगहों पर व्यवस्था की गई है। सम्मेलन में मुख्य अतिथि पार्टी के संसदीय बोर्ड के केंद्रीय अध्यक्ष सूरजभान सिंह एवं राष्ट्रीय महासचिव चंदन सिंह होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज पासवान करेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विधान पार्षद भूषण कुमार मौजूद रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।