Three-Day Fair Begins at Baba Brahadev Temple in Auraiya Devotees Flock for Blessings ब्रह्मदेव मेला में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसेलाब, Auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAuraiya NewsThree-Day Fair Begins at Baba Brahadev Temple in Auraiya Devotees Flock for Blessings

ब्रह्मदेव मेला में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसेलाब

Auraiya News - औरैया, संवाददाता। बाबा ब्रहादेव मंदिर पर तीन दिवसीय मेला प्रारंभ हो गया है। मंदिर

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाMon, 14 April 2025 09:00 AM
share Share
Follow Us on
ब्रह्मदेव मेला में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसेलाब

औरैया, संवाददाता। बाबा ब्रहादेव मंदिर पर तीन दिवसीय मेला प्रारंभ हो गया है। मंदिर का दरबार रोशनी से सजाया गया है। चैत्र मास की पूर्णिमा पर लगने वाले इस मेले में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। पड़ोस के जनपदों के श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं। पूजा करते हुए मन्नतें मांग रहे हैं।

ब्रह्मदेव बाबा मेला के दूसरे दिन रविवार को जिले से सटे जनपद कन्नौज, जालौन, कानपुर देहात, इटावा, कानपुर नगर व उन्नाव से आए भक्त झंडा-जवारे चढ़ाए। मान्यता है कि बाबा ब्रह्मदेव के दरबार में मांगी गई मुरादें पूरी होती हैं। जमौली गांव स्थित इस मंदिर पर हर चैत्र पूर्णिमा पर मेला लगता है। मेला परिसर में विभिन्न प्रकार की दुकानें सज गई हैं। यहां सौंदर्य प्रसाधन, घरेलू सामान, घड़े, सुराही और खिलौनों की दुकान लगी हैं। मंदिर के पुजारी हाकिम दास के अनुसार यहां सच्चे मन से की गई प्रार्थना अवश्य पूरी होती है। ग्राम जमौली मेला आयोजन समिति के संरक्षक हाकिम दास के मुताबिक मेले की शुरुआत 1962 में हुई थी। बसपा के पूर्व विधायक शेखर तिवारी के पिता केके तिवारी ने अपनी मुराद पूरी होने पर यहां पहला मेला करवाया था। तब से हर वर्ष चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन होता चला आ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।