Haridwar to Rishikesh Corridor constructed Chief Ministerpushkar singh Dhami told complete master plan हरिद्वार से ऋषिकेश तक होगा कॉरिडोर का निर्माण, मुख्यमंत्री धामी ने बताया पूरा मास्टर प्लान, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Haridwar to Rishikesh Corridor constructed Chief Ministerpushkar singh Dhami told complete master plan

हरिद्वार से ऋषिकेश तक होगा कॉरिडोर का निर्माण, मुख्यमंत्री धामी ने बताया पूरा मास्टर प्लान

  • मुख्यमंत्री रविवार को हरिद्वार दौरे पर रहे। इस दौरान सुबह उन्होंने भूपतवाला में महाराजा अग्रसेन अग्रवाल आश्रम ट्रस्ट के नये भवन का उद्घाटन किया।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 08:57 AM
share Share
Follow Us on
हरिद्वार से ऋषिकेश तक होगा कॉरिडोर का निर्माण, मुख्यमंत्री धामी ने बताया पूरा मास्टर प्लान

उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के विकास के प्रति हमारी सरकार पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ निरंतर कार्य कर रही है। इस क्रम में हरिद्वार के लिए अगले 50-60 साल की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है।

साथ ही हरिद्वार से ऋषिकेश तक कॉरिडोर निर्माण की दिशा में भी कार्य शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने यह बातें रविवार को हरिद्वार में वैश्य समाज के एक कार्यक्रम के दौरान कहीं।मुख्यमंत्री रविवार को हरिद्वार दौरे पर रहे। इस दौरान सुबह उन्होंने भूपतवाला में महाराजा अग्रसेन अग्रवाल आश्रम ट्रस्ट के नये भवन का उद्घाटन किया।

यहां आश्रम के स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

‘लोकल फॉर वोकल’, ‘मेक इन इंडिया’ और ‘स्टार्टअप इंडिया’ जैसी पहलों से ‘आत्मनिर्भर भारत’ के सपने को साकार करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। पीएम के मार्गदर्शन में उत्तराखंड का भी समग्र विकास सुनिश्चित हो रहा है।

यही कारण है कि हमारा राज्य ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में एचीवर्स और स्टार्टअप रैंकिंग में लीडर्स की श्रेणी में आया है। इतना ही नहीं, हमें नीति आयोग द्वारा जारी एसडीजी इंडेक्स रिपोर्ट में सतत विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

उत्तराखंड, युवाओं को रोजगार देने में भी अग्रणी प्रदेश बनकर उभरा है। हमने एक वर्ष में बेरोजारी दर में 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।