Allegations Against SDO for Incorrect Bill Revision and Connection Issues in Fatehpur एसडीओ पंचम पर गलत बिल रिवाइज का आरोप, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsAllegations Against SDO for Incorrect Bill Revision and Connection Issues in Fatehpur

एसडीओ पंचम पर गलत बिल रिवाइज का आरोप

Fatehpur News - फतेहपुर में, बिजली विभाग के एसडीओ पर गलत बिल रिवाइज करने और कनेक्शन में अनियमितताओं का आरोप लगाया गया है। शिकायत में कहा गया है कि एक चार किलो वाट के कनेक्शन का गलत स्टीमेट बनाया गया, जिससे राजस्व की...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरMon, 14 April 2025 09:04 AM
share Share
Follow Us on
एसडीओ पंचम पर गलत बिल रिवाइज का आरोप

फतेहपुर, संवाददाता बिजली विभाग के प्रथम डिवीजन के तहत आने वाले बेरुइहार उपखंड के एसडीओ पर गलत बिल रिवाइज करने के साथ गलत ढंग से कनेक्शन किए जाने का आरोप लगाते हुए चेयरमैन से शिकायत की गई है। जबकि इससे पूर्व एसडीओ द्वारा जेई शांतीनगर पर आरोप मढ़े गए थे। जिसकी जांच संयुक्त टीम द्वारा की जा रही है।

मानव लोक अधिकार संस्थान के रमेश सिंह कछवाह ने चेयरमैन को भेजे जाने वाले शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि लखनऊ रोड पर एक चार किलो वाट के कामर्शियल कनेक्शन का जेई शांतीनगर द्वारा 75,570 रुपये का स्टीमेट बनाया गया था। जिसमें महज 2388 रुपये जमा करवाकर एसडीओ ने राजस्व की हानि की है। जहां सरकारी ट्रांसफार्मर लगवाकर दूसरे स्थान से गलत तरीके से आपूर्ति सुचारू करवा दी गई। बताया कि प्रयागराज के एक शीर्ष अफसर की मिलीभगत से एसडीओ द्वारा लगातार राजस्व का नुकसान किया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि छह उपभोक्ताओं के बिलों को गलत तरीके से निजी स्वार्थवश रिवाइज कर दिया गया। जिससे सभी बिलों की धनराशि 5,19,476 के स्थान पर महज 47,676 रुपये ही जमा करवाया गया। मांग करते हुए कहा कि मामले की जांच करवाकर कार्यवाही की जाए। वहीं इससे पूर्व जेई शांतीनगर पर एसडीओ द्वारा लगाए जाने वाले आरोप की जांच प्रतापगढ़ के अफसरों की टीम द्वारा जांच की जा रही है। वहीं लगाए गए आरोपो के बावत एसई एसके लोहाट ने बताया कि बिलों को यदि यूनिट के अनुसार दुरुस्त किया गया है तो वह कम भी हो सकता है व बढ़ भी सकता है। वहीं सभी बिलों का आडिट होता है यदि इसमें एसडीओ को गलत पाया जाता है तो कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।