एसडीएम ने तीनों गेंहू खरीद केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण, कम खरीद पर जताई नाराजगी
Orai News - कालपी, संवाददाता। उपजिलाधिकारी कालपी द्वारा प्रशासनिक अमले के साथ कालपी मण्डी के तीनों गेंहू
कालपी, संवाददाता। उपजिलाधिकारी कालपी द्वारा प्रशासनिक अमले के साथ कालपी मण्डी के तीनों गेंहू खरीद केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया तथा कम खरीद पर नाराजगी प्रकट की। उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने कालपी गल्ला मण्डी में चल रहे गेहूं खरीद केन्द्रों पीसीएफ गेहूं खरीद केन्द्र जिसमें तकरीबन 3500 कुन्टल खरीद हुई है वहीं दूसरी ओर आरएफसी गेहूं खरीद केन्द्र जहां 2700 कुन्टल गेहूं खरीद हुई इसके अलावा सबसे कम खरीद मण्डी परिषद द्वारा खोले गये गेहूं खरीद केन्द्र में देखने को मिली जहां महज 2200 कुन्टल की गेहूं खरीद हुई है।तीनों केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिये की किसानों से सम्पर्क कर बिना किसी समस्या के दिये गये लक्ष्य को पूरा करने के लिये कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिये तथा लापरवाही करनें वालों पर कार्यवाही की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।