Tata Curvv Dark Edition Launch Price Rs 16.49 Lakh टाटा कर्व डार्क एडिशन लॉन्च, कंपनी ने जरा सी कीमत बढ़ाकर इतना कुछ दे दिया; सेफ्टी में भी सुपरहिट, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Curvv Dark Edition Launch Price Rs 16.49 Lakh

टाटा कर्व डार्क एडिशन लॉन्च, कंपनी ने जरा सी कीमत बढ़ाकर इतना कुछ दे दिया; सेफ्टी में भी सुपरहिट

  • टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर कर्व कूप SUV का डार्क एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 16.49 लाख रुपए तय की है। ये अपने स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में 32,000 रुपए महंगी है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 09:21 AM
share Share
Follow Us on
टाटा कर्व डार्क एडिशन लॉन्च, कंपनी ने जरा सी कीमत बढ़ाकर इतना कुछ दे दिया; सेफ्टी में भी सुपरहिट

टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर कर्व कूप SUV का डार्क एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 16.49 लाख रुपए तय की है। ये अपने स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में 32,000 रुपए महंगी है। कर्व डार्क एडिशन कंपनी की दो टॉप वैरिएंट एक्म्पलिश्ड एस (Accomplished S) और एक्म्पलिश्ड +A (Accomplished +A) पर बेस्ड है। बता दें कि कंपनी हैरियर, सफारी, नेक्सन और पंच जैसे मॉडल का भी डार्क एडिशन लॉन्च कर चुकी है। खास बात ये है कि इसे सिट्रोन बेसाल्ट डार्क एडिशन लॉन्च के कुछ दिन बाद ही लॉन्च किया गया है।

टाटा कर्व डार्क एडिशन की एक्स-शोरूम कीमतें
पेट्रोल वैरिएंटडार्क एडिशनStd वैरिएंटअंतर
एक्म्पलिश्ड S P MT16.4916.1732,000
एक्म्पलिश्ड + A P MT17.9917.6930,000
एक्म्पलिश्ड S P DCA17.9917.6930,000
एक्म्पलिश्ड + A P DCA19.4919.1732,000
डीजल वैरिएंटडार्क एडिशनStd वैरिएंटअंतर
एक्म्पलिश्ड S D MT16.6916.3732,000
एक्म्पलिश्ड + A D MT18.0218.1932,000
एक्म्पलिश्ड S D DCA18.1917.8732,000
एक्म्पलिश्ड + A D DCA19.5219.232,000

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Tata Curvv EV

Tata Curvv EV

₹ 17.49 - 21.99 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Hyundai Creta EV

Hyundai Creta EV

₹ 17.99 - 23.5 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra XUV 400 EV

Mahindra XUV 400 EV

₹ 16.74 - 17.69 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra BE 6

Mahindra BE 6

₹ 18.9 - 26.9 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Nexon EV

Tata Nexon EV

₹ 12.49 - 17.19 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
MG ZS EV

MG ZS EV

₹ 18.98 - 26.64 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

कर्व डार्क एडिशन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इसके लुक और स्टाइलिंग की बात करें तो इस SUV को एक ऑल-ब्लैक थीम में पेश किया गया है। इसमें ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल, ब्लैक एलॉय व्हील्स, रूफ रेल्स और टिंटेड विंडस्क्रीन दी गई है। हेडलाइट और टेललाइट्स में स्मोक्ड इफेक्ट है, जो इसे और भी स्पोर्टी लुक देता है। इसमें आगे की तरफ LED लाइट स्ट्रिप, शार्क फिन एंटीना और कूपे जैसी झुकी हुई रूफलाइन भी नजर आएगी, जो इसे भीड़ से अलग बनाती है। कार में पीछे की तरफ डार्क एडिशन का बैज भी लगा है। इससे यह रेगुलर मॉडल से अलग दिखती है। हालांकि, डिजाइन स्ट्रक्चर में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें:भारत में बुरी तरह फ्लॉप हुई ये SUV, मार्च में सिर्फ 1 यूनिट बिकी

अब बात करें कर्व डार्क एडिशन के केबिन में तो इसमें भी ऑल-ब्लैक थीम देखने को मिलेगी। सीट और डोर ट्रिम्स पर लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है जो इसे प्रीमियम फील देती है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 9-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 6-वे पावर ड्राइवर सीट, रीक्लाइनिंग रियर सीट्स, एयर प्यूरीफायर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जर जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

इस कूप SUV के इंजन ऑप्शंस की बात करें तो इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन मिलते हैं। पेट्रोल वर्जन में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड हाइपेरियन इंजन दिया है, जो 123 bhp की पावर और 225 Nm टॉर्क जनरेट करता है। बात करें डीजल वर्जन की तो इसमें 1.5-लीटर इंजन मिलता है, जो 116 bhp की पावर और 260 Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं।

ये भी पढ़ें:क्रेटा और ग्रैंड विटारा को टक्कर देने वाली SUV पर आया ₹55000 का डिस्काउंट

अब बात करें कर्व डार्ड एडिशन के सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें 6 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (ऑटो होल्ड के साथ), सामने और पीछे पार्किंग सेंसर्स, और लेवल-2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) दिया गया है। भारतीय बाजार में टाटा कर्व डार्क एडिशन का सीधा मुकाबला सिट्रोन बेसाल्ट डार्क एडिशन से देखने को मिलता है। हालांकि, इन दोनों कूप SUV की सेल्स में बड़ा अंतर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।