आधार न होने पर बच्चों को प्रवेश से नहीं रोकेंगे शिक्षक
Prayagraj News - प्रयागराज में शैक्षिक सत्र 2025-26 में आधार न होने पर भी बच्चों को प्रवेश से नहीं रोका जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बच्चों का नामांकन आयु के अनुसार...
प्रयागराज। शैक्षिक सत्र 2025-26 में जिन बच्चों के पास आधार नहीं है उन्हें प्रवेश से नहीं रोका जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अभिभावकों ने सूचित किया है कि बच्चों की नामांकन / प्रवेश की न्यूनतम आयु पूरी करने के बावजूद आधार नामांकन न होने के कारण कुछ प्रधानाध्यापक बच्चों का प्रवेश नहीं कर रहे हैं। बीएसए ने निर्देशित किया है कि नामांकन / प्रवेश की न्यूनतम आयु पूरी करने वाले बच्चों का प्रवेश आयुसंगत कक्षा में कराना सुनिश्चित करें। आधार नामांकन न होने के आधार पर किसी बच्चे का नामांकन / प्रवेश किसी सूरत में न रोका जाए। ऐसे किसी प्रकरण की जानकारी होने पर संबंधित प्रधानाध्यापक /प्रभारी प्रधानाध्यापक तथा स्कूल के सभी स्टॉफ के खिलाफ कठोर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। साथ ही स्कूल चलो अभियान के तहत अपने क्षेत्र के शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराने तथा नामांकित छात्र-छात्राओं का विवरण प्रतिदिन शाम चार बजे तक गूगल शीट पर उपलब्ध कराएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।