महावीर घाट पर शुरू हुई गंगा आरती
Prayagraj News - प्रयागराज के फाफामऊ में महावीर घाट पर गंगा आरती की शुरुआत हुई। गंगा विचार मंच और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में कई प्रमुख लोगों को सम्मानित किया गया...

प्रयागराज। फाफामऊ में कर्जन पुल के पास महावीर घाट पर गंगा आरती की शुरुआत हुई। गंगा विचार मंच व राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की प्रांत संयोजिका अनामिका चौधरी के नेतृत्व में गंगा भक्तों ने घाट पर स्वच्छता अभियान भी चलाया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अमित त्रिपाठी व सह संयोजक मुकेश मौर्य ने अनामिका चौधरी, प्रोफेसर प्रीतम सिंह व प्रोफेसर बसंत कुमार द्वय (मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग), जल पुलिस की टीम, महंत आनंद ओझा को अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अनामिका चौधरी ने मौके पर उपस्थित लोगों को माला फूल, कपड़े, चित्र आदि को गंगा में न डालने के लिए जागरूक किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।