Construction of Long-Awaited Underpass in Kushinagar Begins Promises Safety for Locals सांसद ने चकिया में रेल अंडरपास की रखी आधारशिला, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsConstruction of Long-Awaited Underpass in Kushinagar Begins Promises Safety for Locals

सांसद ने चकिया में रेल अंडरपास की रखी आधारशिला

Kushinagar News - कुशीनगर के देवकली उर्फ चकिया गांव में दशक पुराना अंडरपास बनने का सपना साकार होने जा रहा है। सांसद विजय दुबे ने आधारशिला रखी, जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। अंडरपास के निर्माण से ग्रामीणों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरMon, 14 April 2025 09:26 AM
share Share
Follow Us on
सांसद ने चकिया में रेल अंडरपास की रखी आधारशिला

कुशीनगर। देवकली उर्फ चकिया गॉव की दशकों साल पुराना अंडरपास बनने का सपना साकार होने जा रहा है। सांसद विजय दुबे ने जैसे ही अंडरपास बनने की आधारशिला रखी तो पूरा गांव श्रीराम के नारों से गूंज उठा। तहसील क्षेत्र कप्तानगंज के देवकली उर्फ चकिया गांव के पश्चिम में रेलवे लाइन के पूरब की ओर देवरिया राजवाहा की बड़ी नहर है। दक्षिण तरफ दोराची नाला बहता है। ग्रामीण जान जोखिम में डालकर प्रतिदिन बोदरवार सहित अन्य स्थानों पर आते जाते हैं। दर्जनों लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से अब तक मौत भी हो चुकी है। ग्रामीण लंबे समय से गोरखपुर नरकटिया रेल खण्ड पर चकिया गांव के सामने रेल अंडर पास बनाने की मांग कर रहे थे। इसके लिए जनप्रतिनिधियों से लेकर उच्चाधिकारियों तक अपनी गुहार लगाकर थक गए थे। ग्रामीण कई बार विधानसभा तथा लोकसभा चुनाव का बहिष्कार भी कर चुके थे। 2024 के जनवरी माह में चकिया के ग्रामीण सांसद विजय कुमार दूबे से मिलकर अपनी समस्या को बताये। इस पर सांसद ने उन्हें अंडरपास बनवाने का भरोसा दिलवाया था। इसी के तहत सांसद ने चकिया गांव के सामने 6 करोड़ की लागत से अंडरपास बनाने की आधारशिला रखी। सांसद ने कहा कि देश में मोदी और प्रदेश में योगी की डबल इंजन की सरकार में संसदीय क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है। कुशीनगर संसदीय क्षेत्र का कोई भी गांव स्कूल कॉलेज अस्पताल सड़क पुल पुलिया से वंचित नहीं रहेगा। चकिया के ग्रामीण दशकों से दुश्वारियां झेल रहे थे। अंडरपास बन जाने से उन्हे सहूलियत मिलेगी। इस मौके पर रामकोला विधायक विनय कुमार गोंड, घनश्याम गोरखपुरी, ग्राम प्रधान अरविद चौबे, राजकमल मद्धेशिया, भाजपा मण्डल अध्यक्ष विचित्र मणि, रामनरेश गुप्त, रामरक्षा शर्मा, राजेश गुप्त, नरेंद्र यादव, हरिप्रसाद चौधरी, डॉ. सुनील कुमार पांडेय, जोखू शर्मा, महेंद्र यादव सहित दर्जनों ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।